भारतीय रेलवे का RailOne App (सौ. Playstore)
अब भारतीय रेलवे की तमाम डिजिटल सेवाओं के लिए आपको अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक नया सुपर ऐप RailOne लॉन्च किया है, जो यात्रियों को रेलवे से जुड़ी सभी डिजिटल सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। यह कदम रेल यात्रियों के लिए डिजिटल अनुभव को आसान और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
RailOne एक ऑल-इन-वन सुपर ऐप है, जिसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने डिवेलप किया है और इसे IRCTC के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इस ऐप के जरिए यात्री:
“इस ऐप का उद्देश्य यात्रियों को हर रेलवे सुविधा एक ही जगह पर देना है,” रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा।
नहीं, RailOne ऐप, IRCTC ऐप का रिप्लेसमेंट नहीं है, बल्कि एक अतिरिक्त विकल्प है। IRCTC ऐप की सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। RailOne का उद्देश्य डिजिटल अनुभव को और बेहतर बनाना है।
शुभांशु शुक्ला ने स्पेस में शुरू किया एल्गी आधारित फूड मिशन
RailOne सिर्फ टिकट बुकिंग ऐप नहीं है। आने वाले समय में इसमें सोशल मीडिया, मैसेजिंग, ई-कॉमर्स, पेमेंट गेटवे जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे यह एक फुली डिजिटल इकोसिस्टम बन सके।