भारत सरकार की नई पहल ट्रेन में होगा ATM. (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर नेटवर्क की समस्या के चलते ऑनलाइन पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यात्री कैश साथ लेकर चलते हैं। लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की इस चिंता का समाधान खोज लिया है। भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेन में ATM सुविधा शुरू की है, जिससे अब सफर के दौरान भी कैश निकालना मुमकिन हो गया है।
भारतीय रेलवे ने तकनीकी उन्नयन की दिशा में एक नया कदम उठाते हुए ट्रेन के अंदर ही ATM की सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा के तहत यात्री चलती ट्रेन में एटीएम कार्ड से नकद निकाल सकेंगे। अब घर से भारी कैश लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी।
A trial run for the ATM on Wheels project was successfully conducted. Central Railways set up the first ATM of the Bank of Maharashtra on the Manmad-CSMT Panchvati express. Image Source: Central Railways pic.twitter.com/RpDPgxr4DR — ANI (@ANI) April 16, 2025
इस नई सुविधा की शुरुआत नासिक से मनमाड़ और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस से की गई है। जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन के एसी कोच में एक मिनी एटीएम मशीन लगाई गई है, जो पूरी तरह से कार्यशील है।
पंचवटी एक्सप्रेस के इस कदम को इतना पसंद किया जा रहा है कि अब इसे ‘फास्ट कैश एक्सप्रेस’ कहा जा रहा है। यह पहली बार है जब भारत में किसी ट्रेन में इस तरह की सुविधा दी गई है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा लागू की जाएगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस सुविधा से यात्रियों को न केवल ट्रेन में कैश ले जाने की असुविधा से मुक्ति मिलेगी, बल्कि इमरजेंसी स्थिति में भी नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी। विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां नेटवर्क की समस्या अधिक होती है, यह सुविधा अत्यंत उपयोगी साबित होगी। रेलवे की यह पहल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली है।