
ChatGPT Translate (Source. Freepik)
Google Translate vs AI Translation: आज के दौर में AI लोगों की रोज़मर्रा की ज़रूरत बनता जा रहा है। काम, पढ़ाई, कंटेंट और कम्युनिकेशन हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अपनी जगह बना ली है। AI के लॉन्च के बाद से इसमें लगातार बड़े बदलाव देखने को मिले हैं और अब इसी कड़ी में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। OpenAI ने गूगल ट्रांसलेट को टक्कर देने के लिए ChatGPT Translate नाम से एक नया AI टूल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अब आसान, तेज़ और सटीक अनुवाद कर सकेंगे।
OpenAI का कहना है कि इस नए ट्रांसलेट टूल के ज़रिए यूजर्स स्पेनिश, अंग्रेज़ी, जापानी, अरबी समेत 50 से अधिक भाषाओं में अनुवाद कर पाएंगे। खास बात यह है कि यह टूल सिर्फ शब्दों का नहीं, बल्कि पूरे वाक्य के मतलब और भावना को समझकर ट्रांसलेशन करता है, जिससे अनुवाद ज्यादा प्राकृतिक और सही लगता है।
दरअसल, ChatGPT में पहले से ही अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करने की क्षमता मौजूद थी, लेकिन अब कंपनी ने इसके लिए एक अलग वेब प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो देखने में काफी हद तक गूगल ट्रांसलेट जैसा है। इसका इंटरफेस बेहद सरल है। स्क्रीन पर दो बड़े बॉक्स मिलते हैं पहले में टेक्स्ट डालें और दूसरे बॉक्स में चुनी गई भाषा में तुरंत अनुवाद पा लें।
ChatGPT Translate की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह के लॉगिन या अकाउंट की जरूरत नहीं है। वेबसाइट खोलिए, टेक्स्ट पेस्ट कीजिए और तुरंत ट्रांसलेशन पाइए। कंपनी का दावा है कि यह टूल मुहावरों, लहजे और संदर्भ को समझते हुए अनुवाद करता है, जिससे भाषा की आत्मा बनी रहती है।
ये भी पढ़े: 10,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, Realme ला रहा है ऐसा स्मार्टफोन जो 1.5 दिन नहीं होगा चार्ज
OpenAI का कहना है कि यह टूल आसान, तेज़ और सटीक ट्रांसलेशन देता है। अगर अनुवाद के बाद किसी शब्द या लाइन को लेकर सवाल हो, तो उसी प्लेटफॉर्म पर उससे जुड़ा सवाल पूछा जा सकता है। फिलहाल इसमें फोटो, डॉक्युमेंट या वॉयस ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं नहीं हैं, लेकिन अलग-अलग भाषाओं में काम करने वालों के लिए यह टूल बड़ी राहत साबित हो सकता है।
गूगल ट्रांसलेट में पहले से लाइव स्पीच-टू-स्पीच जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके बावजूद OpenAI का दावा है कि आने वाले समय में ChatGPT Translate में लगातार सुधार होंगे और कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिससे AI ट्रांसलेशन और भी बेहतर हो सकेगा।






