नथिंग फोन 3ए सीरीज, फोटो - सोशल मीडिया
नवभारत टेक डेस्क : मार्च के महीने में नथिंग कंपनी की ओर से धांसू स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है। नथिंग फोन 3a के लॉन्च से पहले ही इसके कई सारे टॉप स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। नथिंग की फोन 3a सीरीज को भले ही बहुत गुप्त रखा गया हो, लेकिन इंटरनेट पर हर तरफ से लीक होने से रुका नहीं।
हाल ही में एक नई लीक आई है, जिसमें 4 मार्च को लॉन्च से पहले फोन 3a और फोन 3a प्रो के पूरे डिजाइन का खुलासा हो गया है। फोन 3a हमेशा की तरह संदिग्ध है, फोन 3a प्रो एक नया प्रवेशक है जो फोन 2a प्लस की जगह ले सकता है। हालांकि, इसे प्रो क्यों कहा जा रहा है, यह तो फोन लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।
रिपोर्ट की गई बातों के अनुसार, फोन 3a और फोन 3a प्रो, एक ही बेस टेम्प्लेट के साथ ही आ सकता है। फोन 3a प्रो नथिंग फोन 3a से अधिक शक्तिशाली होगा, जहां कैमरा असेंबली लुक और स्पेक्स दोनों में प्रभावशाली देखने को मिलेंगे।
नथिंग के इस नए स्मार्टफोन की ज्यादातर स्पेक्स की पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए लीक से यह पता चलता है कि फोन 3ए प्रो में 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और उसके नीचे 50-मेगापिक्सल सेंसर है। फोन 3ए में भी वही 50MP रिजॉल्यूशन कैमरा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की संभावना है। फोन 3ए प्रो में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है, जबकि फोन 3ए में कथित तौर पर सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा होगा।
बताया जा रहा है कि दोनों फोन में बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही रहेंगे। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले शामिल है। स्क्रीन को पांडा ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
टेक जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
फोन 3a और फोन 3ए प्रो दोनों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि ये फोन एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर पर चलेंगे। कथित तौर पर इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी। शेयर किए गए रेंडर के आधार पर, फोन 3ए और फोन 3ए प्रो दोनों ही ग्लिफ एलईडी लाइट के साथ सिग्नेचर नथिंग ट्रांसपेरेंट एस्थेटिक्स के साथ काले और सफेद रंग में आएंगे।