Phone में पानी जाने के बाद क्या करें। (सौ. Freepik)
Water in smartphone: आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन जरा सी लापरवाही फोन को खराब कर सकती है। खासकर तब, जब फोन में पानी चला जाए। पानी अगर इंटरनल पार्ट्स तक पहुंच जाए तो यह फोन को हमेशा के लिए खराब कर सकता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप तुरंत सही कदम उठाएं और कुछ आम गलतियों से बचें।
अगर आपके स्मार्टफोन में पानी चला गया है तो इसके कुछ स्पष्ट लक्षण दिखाई देते हैं:
ये सभी संकेत बताते हैं कि पानी फोन के अंदर तक पहुंच चुका है और आपको तुरंत सावधानी बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़े: PF चेक करना अब होगा आसान, EPFO ने लॉन्च किया पासबुक लाइट फीचर
पानी से खराब हुए फोन को बचाने के चक्कर में लोग अक्सर कुछ बड़ी गलतियां कर बैठते हैं:
फोन में पानी जाने पर घबराने के बजाय सही कदम उठाना बेहद ज़रूरी है। समय पर स्विच ऑफ करना और फोन को प्राकृतिक रूप से सुखाना ही सबसे सुरक्षित तरीका है। अगर समस्या गंभीर लगे तो बिना देरी किए सर्विस सेंटर का सहारा लें।