मोबाइल फोन को ऐसे बारिश के पानी से बचाएं (सौ.सोशल मीडिया)
गर्मी की विदाई के बाद जहां पर बारिश के मौसम की शुरुआत होने लगी है वहीं पर इस मौसम में सेहत का ख्याल जितना जरूरी होता है उतना ही गैजेट्स का ख्याल रखना भी। इस मौसम में घर से बाहर निकलना तो चैलेंजिंग हो ही जाता है लेकिन मोबाइल फोन साथ ले जाना उतना ही जरूरी भी। फोन को इस बारिश के मौसम में बचाने के लिए आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है।
बारिश के मौसम में अगर आप इन टिप्स के जरिए फोन का ख्याल रखेंगे तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है चलिए जानते हैं इनके बारे में
1- साथ में रखें साफ सूखा कपड़ा
बारिश के मौसम में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो इस दौरान ही मोबाइल के लिए साफ और सूखा कपड़ा साथ रखें। अगर आप बारिश में भीग जाए और साथ फोन हो तो मोबाइल को पहले पोछ कर इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके मोबाइल की स्क्रीन खराब नहीं होगी और आपका फोन सही तरीके से चलेगा।
2-स्मार्टफोन को रखें वाटरप्रूफ कवर में
अगर आप बारिश के मौसम में अपने फोन को बचाना चाहते है तो इसके लिए आप इसे वाटरप्रूफ पाउच या कवर में रखें। यह दोनों चीजें नहीं होने की स्थिति में आप प्लास्टिक बैग या फिर जिपलॉक बैग का प्रयोग कर सकते है ताकि बारिश में पानी से बचा जा सकें।
3-स्क्रीन प्रोटेक्टर का करें उपयोग
बारिश में मोबाइल फोन की स्क्रीन खराब नहीं हो जाए इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में वाटर रेसिस्टेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें तो यह आपके लिए अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल करने से टच सेंसिटिविटी बनी रहती है।
4- पोर्ट्स को कवर करके रखें
बारिश के मौसम में आप अपने मोबाइल फोन के अलावा साथ आने वाले चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे पोर्ट्स को कवर करके रख सकते है। इसके लिए आप इन पोर्ट्स को ढंकने के लिए टेप या रबर बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपका मोबाइल फोन बारिश के पानी में गलती से भीग गया है तो आपको यह सावधानी बरतनी चाहिए ख्याल रहें कि,पानी को बाहर निकालने की कोशिश न करें। सबसे पहले आप बारिश के पानी में मोबाइल को मुलायम कपड़े से पोंछते हुए सुखा लें और फिर इसके बाद हेयर ड्रायर हो तो भी फोन को सुखाया जा सकता है। अगर आपका फोन फिर भी शुरु नहीं हो रहा है तो आप मोबाइल रिपेयर शॉप में ले जाकर फोन को सही कर करवा सकते है।