Iphone अपने आने वाले फोन को लेकर यूजर्स को कई न कई बाते बता रहे है। (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. iPhone 16 बाजार में लॉन्च हो चुका है, लेकिन लोगों को अब से ही iPhone 17 और 18 का इंतजार सता रहा है। लोग यह चाहते हैं कि iPhone 17 और 18 में किस तरह के फीचर्स उन्हें खुश कर पाएंगे, जिससे वे आने वाले समय में और भी ज्यादा एडवांस हो सकें।
वैसे तो अभी तक iPhone 17 और 18 के लिए कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि इन दोनों ही फोन में कई तरह के फीचर्स को रखा जाएगा। इसी के साथ iPhone 17 और 18 को सितंबर 2026 से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: iQOO 12 की कीमत में आई कमी, iQOO 13 भारत में जल्द होगा लॉन्च
फीचर्स की बात करें तो अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस नए फोन मॉडल के अंदर अपडेटेड कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा वेरिएबल अपर्चर भी देखने को मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 17 के अंदर कैमरा के साथ-साथ AI यानी कि एप्पल इंटेलिजेंस का भी काफी अच्छा इस्तेमाल किया जाएगा और iPhone 18 प्रो और मैक्स के दोनों ही फीचर्स काफी शानदार होने वाले हैं।
भविष्य के फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें अपडेटेड कैमरा, डीएसएलआर जैसे कैमरों को भी टक्कर देगा और सर्वे के मुताबिक इसमें कई ऐसे फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जो अब तक किसी भी iPhone में नहीं देखे गए हैं।
ये भी पढ़े: 66 + रुपये में उठाएं Amazon Prime का मजा, इस तरह से मिलेगा फायदा
आखिर में बता दें कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2025 तक iPhone 17 के मॉडल को लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं 2026 के आखिर तक iPhone 18 सभी के पास मौजूद होगा। ऐसे में यह दोनों ही आने वाले यूजर्स के लिए काफी अहम होने वाले हैं, जो भी iPhone 17 और 18 का इस्तेमाल करना चाहते हैं।