FAU-G Domination (सौ. FAU G)
FAU-G Domination. अगर आप भी PUBG या फिर BGMI के दीवाने हैं और नई तरह के गेम खेलना पसंद करते हैं, तो यह गेम FAU-G Domination आपको काफी पसंद आएगा। यह भारतीय देसी PUBG की तरह है इस गेम के बारे में पहले भी आपने सुना होगा। जिसका ऐलान पिछले साल किया गया था, लेकिन कुछ कमी की वजह से यह लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया, वहीं अब दोबारा इस गेम को आप प्री-रजिस्टर कर सकते हैं।
अगर आप भी FAU-G Domination की प्री-रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से ऐसे कर सकते हैं। यह गेम और nCore Games द्वारा बनाया गया है, जो कि भारतीय रक्षा कंपनी NIBE Limited की सहयोग से तैयार हुआ है।
गेम FAU-G Domination की खास बात के बारे में बताएं तो 5v5 मल्टीप्लेयर शूटर गेम की फैसेलिटीज के अंदर आपको मिलेगी। इसमें गेमर भारतीय सेवा के साथ विशेष बल के रूप में खेल सकते हैं। गेम के अंदर अलग-अलग तरह के हथियार मैप्स और स्थान मौजूद है, जो इसे और भी रोमांचक बनाते हैं। इस गेम का पूरा उद्देश्य रोमांचक युद्ध को दिखाना है।
ये भी पढ़े: इस तारीख को Iphone 16 को अपना बना पाएंगे आप, गणपति के आर्शिवाद के साथ शुरू होगी सेल
प्री-रजिस्ट्रेशन के कई फायदे होते हैं अगर गेमर प्री-रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उन्हें स्पेशल इन गेम रिकॉर्डिंग मिलेगी। यह रिकॉर्डिंग गेम के लॉन्च के बाद गेमर को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को गेम के लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन को देखने का मौका मिलेगा और तमाम नहीं जानकारी की नोटिफिकेशन भी उनके पास पहले आएगी।
ये भी पढ़े: WhatsApp अकाउंट हो गया हैक, इस ट्रिक से चुटकियों में करें रिकवर
FAU-G Domination की प्री-रजिस्ट्रेशन की बात करें तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और प्री-रजिस्टर बटन पर क्लिक कर सकते हैं। फिलहाल इस गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन एडवांस यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है। iOS और iPadOS यूजर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की घोषणा बाद में की जाएगी।