Technology में होने वाली है आने वाले समय में वर्धि। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: भारत की टेक इंडस्ट्री आने वाले वित्तीय वर्ष में तेजी से ग्रोथ करने वाली है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में टेक सेक्टर में 1.25 लाख नई नौकरियां आने की उम्मीद है। यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष में 60,000 नौकरियों की तुलना में दोगुना है। इस उछाल के साथ, अब भारत की टेक इंडस्ट्री में कुल 58 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करेंगे।
इसके अलावा, अनुमान है कि भारतीय टेक इंडस्ट्री वित्तीय वर्ष 2026 तक 300 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल कर सकती है।
नैसकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ता प्रभाव है। खासतौर पर एजेंटिक AI इस बदलाव में अहम भूमिका निभा रहा है। एजेंटिक AI एक ऐसी तकनीक है जो स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने और टास्क पूरा करने में सक्षम है। इसकी वजह से कंपनियों के बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और वे पहले से ज्यादा स्मार्ट और ऑटोमेटेड बन रही हैं।
टेक्नोलॉजी में हो रहे इनोवेशन की वजह से कंपनियां पुराने वर्किंग मॉडल को छोड़कर नए और एडवांस टेक्नोलॉजी-बेस्ड फैसले ले रही हैं। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) इस बदलाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कंपनियां AI, क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग और साइबर सिक्योरिटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को तेजी से अपना रही हैं।
टेक इंडस्ट्री अब अपने कर्मचारियों की स्किल्स को अपग्रेड करने पर खास ध्यान दे रही है। कंपनियों ने कर्मचारियों को AI और डिजिटल सेफ्टी की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है, जिससे वे भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार हो सकें।
इसके साथ ही, भारत सरकार और निजी कंपनियां मिलकर AI में युवाओं को प्रशिक्षित करने पर जोर दे रही हैं। डिजिटल सेफ्टी और नई टेक्नोलॉजी को अपनाने की इस रणनीति से भारत का टेक सेक्टर 2026 तक 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत की टेक इंडस्ट्री में अगले कुछ वर्षों में नौकरियों और टेक्नोलॉजी दोनों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। AI और डिजिटल इनोवेशन के चलते कंपनियां ज्यादा स्मार्ट और ऑटोमेटेड बन रही हैं। यदि यह ग्रोथ जारी रहती है, तो भारत जल्द ही ग्लोबल टेक सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना सकता है।