Rahul Gandhi Attack Bjp Govt Corruption Indore Water Ankita Bhandari Case
भ्रष्ट जनता पार्टी की सरकार ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी, राहुल गांधी ने गिनाईं BJP की ‘नाकामियां’
Rahul Gandhi attack on BJP: राहुल गांधी ने कहा कि देश भर में भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है। BJP की राजनीति में ऊपर से नीचे तक अहंकार का जहर फैल चुका है।
Rahul Gandhi on Ankita Bhandari Case: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार और बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने आम जनता की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर बीजेपी की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करते हुए पूछा, “सत्ता का संरक्षण बीजेपी के किस VIP को बचा रहा है?” और आगे कहा, “इनके सिस्टम में गरीब, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह गई है, और ‘विकास’ के नाम पर एक वसूली-तंत्र चल रहा है।” उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। लेकिन सवाल यही है, सत्ता का संरक्षण बीजेपी के किस VIP को बचा रहा है? कानून सभी के लिए समान कब होगा?”
देश भर में “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी है।भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का ज़हर BJP की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।
इनके सिस्टम में गरीब, असहाय, मज़दूर और मध्यमवर्ग की ज़िंदगी सिर्फ़ आंकड़ा है और “विकास” के…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2026
राहुल गांधी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी देश ने देखा कि सत्ता के घमंड में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।” इंदौर में जहरीला पानी पीकर मौतें हों या गुजरात, हरियाणा, दिल्ली में दूषित पानी की शिकायतें, हर जगह बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा, “राजस्थान की अरावली हो या प्राकृतिक संसाधन, जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को दरकिनार किया गया। पहाड़ों को काटा जा रहा है, जंगलों को उजाड़ा जा रहा है और जनता को मिल रही है धूल, प्रदूषण और आपदा।”
कफ सिरप मामले पर भी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा, “भ्रष्टाचार की सीधी मार, खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की टूटी छतें – ये ‘लापरवाही’ नहीं, यह भ्रष्टाचार की सीधे तौर पर मार है। पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार तबाह हो जाते हैं, और बीजेपी सरकार हर बार वही करती है – फोटो-ऑप, ट्वीट और मुआवजे की औपचारिकता।”
राहुल गांधी ने आखिरी में कहा, “मोदी जी का डबल इंजन तो चल रहा है लेकिन सिर्फ अरबपतियों के लिए। आम भारतीय के लिए यह भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, बल्कि तबाही की रफ्तार बन चुकी है, जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी को कुचल रही है।”
Rahul gandhi attack bjp govt corruption indore water ankita bhandari case