File Photo
नई दिल्ली: दुनियाभर में WhatsApp के कई यूज़र्स हैं, जो अपने खास लोगों से बात करने के लिए इस ऐप (Whatsapp User) का इस्तेमाल करते हैं। वहीं भारत में भी बड़ी संख्या में लोग इस ऐप का यूज़ करते हैं। इस ऐप में कई तरह सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features) मौजूद है। जैसे अगर कोई अनजान शख्स आपको Whatsapp पर मेसेज कर रहा है तो आप उससे आसानी से ब्लॉक (Whatsapp Block) कर सकते हैं। अगर आप किसी यूज़र को ब्लॉक कर देंगे तो वह शख्स आपको न मेसेज कर पाएगा और न ही व्हाट्सप्प कॉल।
हालांकि, ऐसा कभी-कभार अपने खास लोगों के साथ भी हो जाता है। जैसे मानों कभी आपके दोस्तों या किसी करीबी ने आपको गुस्से में ब्लॉक कर दिया हो। जिसके बाद आप उससे अब बात करने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ब्लॉक होने की वजह से आप उसे मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं। तो, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि आप कैसे उस शख्स को Whatsapp पर मेसेज कर सकते हैं, जिसने आपको ब्लॉक करके रखा है।
वैसे तो Whatsapp पर ब्लॉक होने के बाद आप डायरेक्ट किसी को मेसेज नहीं कर सकते हैं। लेकिन कुछ ट्रिक्स की मदद से आप ये काम आसानी से कर सकते हैं। बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। तो आइए जानते हैं कैसे इस काम को किया जा सकता है…
अगर आपके किसी खास ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो आपका दोस्त आपके बहुत काम आ सकता है। सबसे पहला और आसान तरीका ही अपनाएं। इसके लिए आप अपने कॉमन फ्रेंड की मदद ले सकते हैं। आप किसी कॉमन फ्रेंड को मैसेज कर एक WhatsApp Group क्रिएट करवा सकते हैं। जिसमें आप तीनों हों। इसके बाद आपका कॉमन फ्रेंड ग्रुप से एग्जिट हो जाए, फिर आप इस ग्रुप में एक इंडिविजुअल चैट कर सकते हैं और अपने नाराज दोस्त को मना सकते हैं।
इसके अलावा दूसरे तरीका ये है कि आपको अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट करना होगा। हालांकि, इससे आपका बहुत सारा नुकसान भी हो सकता है, अगर आपके पास बैकअप न हो तो। लेकिन ऐसा करने से आप Unblock हो सकते हैं। वहीं कोई ऐसा ऐप मौजूद नहीं है, जिसकी मदद से आप WhatsApp पर Unblock हो सकते हैं।