बच्चों के लिए ये टैबलेट बिलकुल ठीक रहेगा जो उन्हें काफी कुछ सीखाएंगा (सौ. Honor)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Honor का नया टैबलेट Honor Pad X8a Nadal Kids Edition अब लॉन्च हो चुका है, जिसे बच्चों के लिए काफी काम की चीज बताया जा रहा है। इस टैबलेट की बात करें तो इसमें आपको एक पेन मिलेगा जिससे बच्चे लिख सकते हैं और ड्रॉइंग कर सकते हैं। साथ ही, टैबलेट में प्रोटेक्टिव कवर है जो आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचाता और इसमें कई और फीचर्स भी शामिल हैं।
Honor Pad X8a Nadal Kids Edition भारत में भी आ चुका है, ऐसे में इसकी कीमत पर नजर डालें तो ये 13,999 रुपये है लेकिन अभी कुछ समय के लिए आप इस शानदार टैबलेट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आपको टैबलेट के साथ नीला कवर भी मिलेगा। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये टैबलेट कहां से और कब आप सभी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े: बीच सड़क पर गाड़ी हो गई खराब, ये नंबर आपकी हर मुश्किल करेगा आसान
इस टैबलेट की कई और चीजों पर ध्यान दें तो ये बच्चों के लिए तो अच्छा है ही, लेकिन इससे माता-पिता बच्चों की एक्टिविटी को कंट्रोल भी कर सकते हैं। अगर ये टैबलेट गिर जाए तो भी ये नहीं टूटेगा और इसके साथ एक सुरक्षात्मक कवर लगा कर दिया जाएगा। इसका एक खास फीचर है जो आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता।
Honor Pad X8a Nadal Kids Edition के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 11 इंच का डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, टैबलेट में 64GB या 128GB स्टोरेज मिल सकती है जो 5MP कैमरा के साथ आएगी। ये टैबलेट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 8,300mAh की बैटरी तेजी से चार्ज होती है।