सड़क के बीच में कार में कोई परेशानी आने पर ये नबंर आपकी मदद करेगा (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना एक आम सी बात हो गई है। कई बार ड्राइवर इस दौरान कुछ चीजों को लेकर परेशान भी रहते हैं। यदि हाईवे के बीच में आपकी गाड़ी खराब हो जाए या फिर उसका पेट्रोल खत्म हो जाए, तो आप क्या करें? क्योंकि ऐसी स्थिति में एक्सीडेंट जैसी मुश्किलें भी आपको घेर लेती हैं। तो इस चीज से बचने के लिए NHAI की तरफ से हाईवे पर लोगों की सुविधा को बनाए रखने के लिए सर्विस ऑफर किया जा रहा है, जो इमरजेंसी स्थिति में आपकी मदद करेगा।
अगर गाड़ी चलाते समय उसका फ्यूल खत्म हो जाए, गाड़ी किसी कारण से बंद पड़ जाए या फिर एक्सीडेंट हो जाए, तो इस सिचुएशन में हाईवे के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको बस अपनी लोकेशन और नाम के बारे में बताना है, और आपके पास मदद पहुंच जाएगी।
इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके गाड़ी को टो करने के लिए टोइंग वैन को भी भेजा जा सकता है, जो नजदीकी गैरेज तक उसे लेकर जाएगी। अगर एक्सीडेंट हुआ है, तो आपकी मदद के लिए टोल प्लाजा के एंबुलेंस को भी भेजा जाएगा।
ये भी पढ़े: सर्दियों से पहले ये 5 काम गाड़ी के लिए हैं बेहद जरूरी, पूरे सीजन नहीं आएगी कोई परेशानी
अगर आपकी गाड़ी नई है या फिर फेस्टिव सीजन में न्यू कार खरीदने के बारे में आप प्लान कर रहे हैं, तो शोरूम पर सेल्समैन से यह सवाल जरूर पूछें कि आखिर नई गाड़ी के साथ कंपनी की तरफ से आपको किस साल की क्या-क्या चीज फ्री मिल रही है। फ्री रोड साइड असिस्टेंट की सुविधा इसके जरिए आपको मिल सकती है। फ्री रोडसाइड असिस्टेंट का फायदा आप उठा सकते हैं और नजदीकी गैरेज तक पहुंचा जा सकता है। कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त आप रोड साइड असिस्टेंट एड-ऑन पॉलिसी में जरूर रखें ताकि अगर आपकी गाड़ी खराब हो, तो पास के गैरेज में जाने के बाद भी आपके पैसे न लगे।