GST के बाद क्या चीजें होगी सस्ती। (सौ. Freepik)
GST Rate Cut 2025: GST काउंसिल ने यूजर्स को राहत देते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान पर टैक्स दरें घटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब एयर कंडीशनर, टीवी, डिशवॉशर और रेफ्रिजरेटर जैसे प्रोडक्ट्स पर पहले के 28% की जगह 18% GST लगेगा। नई दरें 22 सितंबर से लागू हो चूकी है। इस बदलाव के बाद घरेलू बजट पर बोझ कम होगा और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
32 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इस श्रेणी में LCD, LED TV, मॉनिटर, प्रोजेक्टर और सेट टॉप बॉक्स भी शामिल हैं। टैक्स कम होने से इनकी कीमतें घटेंगी और यूजर्स के लिए हाई-डेफिनिशन TV व मॉनिटर खरीदना पहले से आसान हो जाएगा।
सरकार ने AC और डिशवॉशर पर GST को भी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। अनुमान है कि टैक्स घटने से AC की कीमतों में लगभग ₹1,500 से ₹3,500 तक की कमी आ सकती है। यह बदलाव घरेलू यूजर्स के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल मार्केट को भी नई गति देगा।
रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे प्रमुख घरेलू उपकरण भी अब 18% टैक्स स्लैब में आ गए हैं। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी उपकरणों पर भी बड़ा फैसला लिया गया है। सोलर पैनल, रिन्यूएबल एनर्जी मशीनें और कंपोस्टिंग मशीन पर GST 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। यह कदम भारत के सस्टेनेबल एनर्जी मिशन को और मजबूती देगा।
GST काउंसिल ने मोबाइल फोन और लैपटॉप पर टैक्स दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इन प्रोडक्ट्स को पहले की तरह 18% स्लैब में ही रखा गया है। इसका मतलब है कि ग्राहक मोबाइल और लैपटॉप की कीमतों में किसी तरह की राहत की उम्मीद न करें।
GST काउंसिल के हालिया फैसले के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरणों पर टैक्स दरों में भारी कटौती की गई है। अब एयर कंडीशनर, डिशवॉशर, टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, सेट टॉप बॉक्स, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे उत्पादों पर 28% की बजाय सिर्फ 18% GST लगेगा। इससे उपभोक्ताओं को सीधा 10% की राहत मिलेगी।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक बैटरी (स्टोरेज) पर भी टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं, टू-वे रेडियो और सोलर पैनल जैसे ग्रीन एनर्जी उत्पादों पर GST को 12% से घटाकर मात्र 5% कर दिया गया है, जिससे इन पर 7% की बचत होगी। हालांकि, मोबाइल फोन और लैपटॉप पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह 18% स्लैब में ही रहेंगे। यह कदम न केवल उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग को भी बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़े: 1 अक्टूबर से लागू होंगे ऑनलाइन गेमिंग और डेटा प्रोटेक्शन कानून, जानें क्या कुछ होगा खास
GST दरों में यह कटौती उपभोक्ताओं को सीधी राहत देने के साथ-साथ घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को भी गति देगी। खासतौर पर AC, TV और डिशवॉशर जैसे प्रोडक्ट्स के सस्ते होने से त्योहारी सीजन में मांग में उछाल देखने की उम्मीद है। वहीं, ग्रीन एनर्जी उपकरणों पर टैक्स कम होना भारत को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में मजबूत बनाएगा।