Google Pixel 9 vs iPhone 16 (सौ. Phone Site)
Google Pixel 9 vs iPhone 16. Google ने हाल में ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 को लॉन्च किया था। इसके साथ कंपनी द्वारा और भी चार मॉडल लॉन्च किए गए थे। Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को भी लॉन्च किया गया था। इसके अलावा Apple ने भी iPhone 16 को लॉन्च कर दिया है। Apple ने iPhone के अलावा iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया है। ऐसे में अगर आप iPhone 16 या फिर Google Pixel 9 को खरीदना चाहते है। तो हम दोनों फोन के अतंर के बारें में इस खबर में बताएंगे।
Google Pixel 9 स्मार्टफोन में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2424 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। यह डिस्प्ले HDR, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। गूगल का यह फोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने Google Pixel 9 स्मार्टफोन में अपना लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन में Titan M2 को-सिक्योरिटी प्रोसेसर भी दिया गया है। यह फोन 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Google Pixel 9 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस भी दिया गया है। वहीं इसमें 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 9
ये भी पढ़े: Mercedes लेकर आया है स्टाइलिश और फीचर्स से भरी कार, लुक के साथ कीमत पर भी दें ध्यान
Google Pixel 9 की भारत में कीमत पर ध्यान दें तो ये 79,999 रुपये हैं। जिसकों आप चार रंगों में ले सकते है Peony, Porcelain, Obsidian, और Wintergreen में ये फोन आपका हो सकता है।
Apple के iPhone 16 की बात करें तो ये अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में आपका हो सकता है। इसके साथ ही इसे व्हाइट और ब्लैक कलर्स में भी लॉन्च किया गया है। Apple में मजबूत सिरेमिक शील्ड, ग्लास फिनिश, 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस जो की कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने में मदद करता है। इसके अलावा फोन में एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी देखने को मिलने वाला है।
iPhone 16
ये भी पढ़े: Bike में इस्तेमाल करना चाहिए अच्छा Engine Oil, नहीं तो इस तरह की आ सकती है परेशानी
iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये में मिल सकता है। इस सीरीज के लिए 13 सितंबर शाम साढ़े 5 बजे से प्री-ऑर्डर को शुरू किया जाने वाला है और इसकी सेल 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी।