Flipkart की सेल में भारी डिसंकाउट। (सौ. Flipkart)
iPhone 16 and Other Discount: ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि उसका वार्षिक Big Billion Days सेल 23 सितंबर 2025 से शुरू होगी। इस साल की सेल में ग्राहकों को प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट मिलने जा रहे हैं। iPhone 16 सीरीज़, Google Pixel 9 लाइनअप और Samsung Galaxy S24 जैसी फ्लैगशिप डिवाइस पर भारी कटौती ने खरीदारों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
सेल के दौरान iPhone 16 सिर्फ ₹51,999 में उपलब्ध होगा, जबकि इसकी मौजूदा कीमत Flipkart पर ₹74,900 है। यानी ग्राहकों को लगभग ₹22,901 की बचत होगी। कंपनी पहले ही इसका ऑफिशियल प्राइस ₹69,900 कर चुकी है, लेकिन बिग बिलियन डेज़ का यह ऑफर अब तक का सबसे आकर्षक माना जा रहा है।
जो ग्राहक बजट-फ्रेंडली विकल्प चाहते हैं, उनके लिए iPhone 14 भी ₹39,999 में उपलब्ध होगा। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ये कीमतें सीमित समय के लिए होंगी और स्टॉक कुछ ही घंटों में खत्म हो सकता है।
Apple के अलावा, Google Pixel 9 भी इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा। लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹79,999 थी, जो अब ₹64,999 पर उपलब्ध है। बिग बिलियन डेज़ सेल में यह फोन बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के बाद सिर्फ ₹34,999 में मिल सकेगा।
वहीं, Pixel 9 Pro XL पर भी भारी कटौती होगी और इसकी कीमत ₹84,999 तक आ सकती है। इससे ग्राहकों को लगभग ₹40,000 की बचत होगी।
ये भी पढ़े: Apple के नए प्रोडक्ट्स, 2025 में बदल रही है तस्वीर
Samsung प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है। Galaxy S24 (Snapdragon 8 Gen 3, 8GB+128GB वेरिएंट), जिसका लॉन्च प्राइस ₹74,999 था, अब सेल में ₹40,000 से भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की बिग बिलियन डेज़ सेल में रिकॉर्ड तोड़ डिमांड देखने को मिलेगी। ग्राहक फ्लैगशिप डिवाइस को किफायती दामों पर खरीदने के लिए बेताब हैं। लेकिन खरीदारों को तेजी दिखानी होगी, क्योंकि ऑफर्स केवल कुछ ही घंटों तक एक्टिव रह सकते हैं और स्टॉक जल्दी खत्म होने की संभावना है।