Google का कमाल आएगा दुनिया के काम। (सौ. X)
Google अब यात्रियों के लिए एक स्मार्ट और इनोवेटिव समाधान लेकर आया है—स्मार्ट चश्मे जो न सिर्फ आपकी भाषा अनुवाद करेंगे, बल्कि ट्रैवल गाइड और AI असिस्टेंट की तरह भी काम करेंगे। मंगलवार को आयोजित Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस नई तकनीक की झलक पेश की गई।
Google की प्रोडक्ट मैनेजर निश्ठा भाटिया ने दिखाया कि कैसे चश्मे शहर में घूमने में मदद कर सकते हैं।
बातचीत का एक उदाहरण:
तेज़ कूलिंग और एनर्जी सेविंग के लिए बेस्ट हैं ये 10 AC ब्रांड्स, गर्मी में देंगे फुल राहत
यूज़र Gemini के साथ बात करते हुए लाइव बेसबॉल गेम देख सकेंगे।