AC जो ठंडक के साथ बिजली का बिल भी कम करें। (सौ. Freepik)
नई दिल्ली: गर्मी का मौसम जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है, एयर कंडीशनर की डिमांड भी तेज़ी से बढ़ रही है। अगर आप इस सीजन में एक ऐसा AC खरीदने की सोच रहे हैं जो न सिर्फ जल्दी ठंडक दे बल्कि बिजली की खपत भी कम करे, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। यहां हम लेकर आए हैं भारत के टॉप 10 AC ब्रांड्स, जो फास्ट कूलिंग और एनर्जी एफिशिएंसी में सबसे आगे हैं।
Daikin का नाम AC टेक्नोलॉजी में काफी ऊंचा है। इनकी मशीनें तेजी से ठंडक देती हैं और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ कम बिजली की खपत करती हैं।
LG के AC AI-सीमित टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं और वाई-फाई कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देते हैं। इनकी कूलिंग बेहद असरदार होती है।
Tata ग्रुप का ब्रांड Voltas किफायती कीमतों पर शानदार कूलिंग और एनर्जी सेविंग ऑफर करता है। इसकी सर्विस नेटवर्क भी मजबूत है।
Blue Star अपने मजबूत कंप्रेसर और टिकाऊ डिजाइन के लिए जाना जाता है। खासकर ऑफिस और बड़ी जगहों के लिए बेहतरीन ऑप्शन।
अब ड्रोन लाएगा iPhone आपके घर तक, Amazon ने लॉन्च की सुपरफास्ट Prime Air डिलीवरी सर्विस
Hitachi के AC हाई परफॉर्मेंस और लो नॉइज लेवल के लिए जाने जाते हैं। ये गर्मी में तेजी से ठंडक देते हैं।
Samsung के AC आकर्षक डिजाइन और एन्हांस्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं। AI ऑटो-कूलिंग इनकी खासियत है।
Panasonic AC में वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट फीचर्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही, इनकी पावर सेविंग रेटिंग भी अच्छी होती है।
Carrier AC ब्रांड अपने क्वालिटी कूलिंग सिस्टम के लिए जाना जाता है। हाई-परफॉर्मेंस और एनर्जी सेविंग इसका यूएसपी है।
Godrej AC इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट और किफायती कूलिंग के लिए पहचाने जाते हैं। बजट फ्रेंडली और टिकाऊ।
Whirlpool AC में आपको स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और क्विक कूलिंग जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं।
अगर आप इस गर्मी में एक ऐसा AC ढूंढ रहे हैं जो जल्दी कूलिंग दे, बिजली की बचत करे और लंबे समय तक टिके, तो ऊपर बताए गए ब्रांड्स में से कोई भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।