
Google Maps में AQI फीचर्स। (सौ. AI)
Google Maps AQI Check Feature: सर्दियों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में साफ हवा की जानकारी हर किसी के लिए बेहद जरूरी हो जाती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Google Maps ने भारत में ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)’ फीचर लॉन्च किया है, जो लोगों को उनके आसपास की हवा की स्थिति रियल-टाइम में बताता है। यह फीचर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है और रंगों की मदद से प्रदूषण के स्तर को आसान तरीके से समझने में मदद करता है।
अगर आप अपने आसपास की वायु गुणवत्ता जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले Google Maps का अपडेटेड वर्जन इंस्टॉल करें। इसके बाद सर्च बार में उस शहर या लोकेशन का नाम दर्ज करें जिसकी एयर क्वालिटी आप जानना चाहते हैं। यूज़र्स अपने करंट लोकेशन को भी ज़ूम करके हवा की स्थिति देख सकते हैं। मैप खुलने के बाद स्क्रीन के दाईं ओर मौजूद ‘लेयर्स’ आइकन पर टैप करें। यह आइकन छोटे-छोटे बक्सों का ढेर जैसा दिखता है, जिसके जरिए आगे की सेटिंग्स चुनी जाती हैं।
लेयर्स सेक्शन में जाने के बाद ‘Air Quality’ विकल्प चुनें। इसके बाद मैप आपके शहर और आसपास के इलाकों की रीयल-टाइम वायु गुणवत्ता रीडिंग दिखाएगा। किसी भी स्थान पर टैप करने पर आपको उस जगह का संख्यात्मक AQI स्कोर, मुख्य प्रदूषक तत्व, और स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दिखाई देगी।
इस तरह, चाहे आप बाहर व्यायाम, यात्रा या दैनिक काम की योजना बना रहे हों Google Maps की मदद से पहले ही सही फैसला ले सकते हैं और खुद को प्रदूषण से बचा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Dating App पर हुआ प्यार, फिर लुट गया भरोसा, बेंगलुरु में शख्स से ₹1.29 करोड़ की ठगी
Google Maps में दिखाया जाने वाला AQI स्कोर 0 से 500 के बीच रहता है। इसका मतलब इस तरह समझें:
AQI डेटा हर घंटे अपडेट होता है और यह सुविधा दुनियाभर के कई शहरों के लिए उपलब्ध है। इससे लोग यह तय कर सकते हैं कि उन्हें मास्क पहनना चाहिए, बाहर जाना चाहिए या नहीं, या घर में ही रहना बेहतर है।






