
Dating के नाम पर करोंड़ों की ठगी। (सौ. AI)
Dating App Scam: डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन ठगी के तरीके अब रिश्तों की आड़ में भी सामने आने लगे हैं। बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 42 वर्षीय व्यक्ति को डेटिंग ऐप के ज़रिए ₹1.29 करोड़ की साइबर ठगी का शिकार बना लिया गया। आरोपियों ने पहले दोस्ती कर भरोसा जीता और फिर झूठे इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।
बेंगलुरु की नॉर्थ CEN क्राइम पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित का नाम जगदीश सी. है। वह Quack Quack नामक एक डेटिंग ऐप पर कुछ अंजान लोगों के संपर्क में आए। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और उनमें से एक महिला मेघना रेड्डी ने उनसे इमोशनल कनेक्शन बना लिया। कुछ दिनों बाद, उस महिला ने जगदीश से कहा कि वह उनके पिता के नाम पर एक ओल्ड एज होम बनाना चाहती है और इसके लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। इसी बीच, उसने पीड़ित को एक वेबसाइट पर पैसे इन्वेस्ट करने के लिए भी मनाया, जो खुद को इंटरनेशनल स्टॉक मार्केट में हाई-रिटर्न देने वाला प्लेटफॉर्म बताती थी।
महिला की बातों में आकर जगदीश ने 5 और 6 नवंबर के बीच RTGS और NEFT ट्रांजैक्शन के ज़रिए कुल ₹1,29,33,253 की बड़ी राशि आरोपियों के खातों में भेज दी। लेकिन जब निवेश के नाम पर कोई रिटर्न नहीं आया और महिला से संपर्क भी टूट गया, तब जाकर जगदीश को एहसास हुआ कि वह एक बड़े रोमांस-इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं।
ये भी पढ़े: Samsung Galaxy S24 FE पर तगड़ा डिस्काउंट! ₹28,000 सस्ता हुआ सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन
पीड़ित ने तुरंत नॉर्थ CEN पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस केस में Information Technology Act, 2000 और Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS), 2023 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में डेटिंग ऐप्स पर रोमांस और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड्स तेजी से बढ़े हैं। स्कैमर्स फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को इमोशनली फंसाते हैं और बड़े निवेश के नाम पर ठगी कर लेते हैं। फिलहाल साइबर क्राइम यूनिट आरोपियों का पता लगाने और रकम की रिकवरी के लिए जांच में जुटी है।
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी व्यक्ति से पैसे या निवेश से जुड़ी बात करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। प्यार या भरोसे के नाम पर की गई ठगी आज के समय में साइबर अपराधियों का नया हथकंडा बन चुका है।






