
गूगल एआई प्लस प्लान। इमेज-सोशल मीडिया
Google AI Plus: गूगल ने भारत में गूगल एआई प्लस प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान को लेटेस्ट गूगल एआई मॉडल्स और फीचर्स का इस्तेमाल कर कुछ क्रिएटिव करने के लिए डिजाइन किया गया है। उसका यूजर्स बहुत कम कीमत में फायदा उठा सकेंगे। यह कंपनी का दावा है।
गूगल ने कहा कि यह प्लान एक एक्सेसिबबल प्राइस पर यूजरों को उनकी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी का लेवल बढ़ाने के लिए पावरफुल AI टूल्स का एक्सेस देता है। भारत में गूगल एआई प्लस 399 रुपये के मासिक शुल्क के साथ उपलब्ध है। नए सब्सक्राइबर इस प्लान को पहले 6 महीनों के लिए सिर्फ 199 रुपए में ले सकते हैं।
गूगल ने कहा कि जेमिनी ऐप (Gemini) से NotebookLM तक भारत में हमारे यूजर एआई टूल्स का कई तरीकों से इस्तेमाल कर रहे। इसे देखकर हम बेहद खुश हैं। हम इच्छा है कि इन एडवांस सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक यूजर ले सकें। इस प्लान के तहत यूजरों को जेमिनी 3 प्रो का अधिक एक्सेस मिलेगा। जो जेमिनी ऐप में कंपनी का मोस्ट इंटेलिजेंट मॉडल है। यूजरों को जेमिनी ऐप में कंपनी के लेटेस्ट इमेज जेनरेशन और एडिटिंग मॉडल नैनो बनाना प्रो का अधिक एक्सेस मिलेगा। यूजर जेमिनी ऐप में वीडियो जेनरेशन और फ्लो जैसे क्रिएटिव टूल्स का भी लाभ ले पाएंगे। प्लान में जीमेल और डॉक्स के साथ जेमिनी का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि यूजर को प्लान के साथ डीप रिसर्च और एनालिसिस के लिए अधिक एक्सेस मिलेगा। फोटोज, ड्राइव और जीमेल में 200 GB स्टोरेज भी मिलेगी। खास बात है कि यूजर इन सभी फीचर्स का लाभ परिवार के पांच सदस्यों तक पहुंचा सकेंगे। यानी एक प्लान में 5 सदस्य इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सिंगल प्लान के साथ अपग्रेडेड गूगल एक्सपीरियंस लेने का सबसे आसान तरीका होगा।
यह भी पढ़ें: मेटा को चुनौती देने की तैयारी में गूगल: अगले साल लॉन्च होंगे दो AI स्मार्टग्लासेस
आपको सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Google Gemini ऐप डाउनलोड करना होगा। अब ऐप ओपन कर लेफ्ट साइड में दिए प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करें। अब अपग्रेड टू जेमिनी प्रो के विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपको गूगल एआई प्लस प्लान पर क्लिक करना होगा। अब आपको सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के बाद प्लान एक्टिव होगा। आप उसका लाभ ले पाएंगे। बता दें, चैट जीपीटी को पीछे छोड़ गूगल का जेमिनी एआई कि दुनिया में लोगों की पसंद बनते जा रहा है। अब इसके नए प्लान और फीचरों के कारण यूजर्स संख्या भी बढ़ती जा रही है।






