अब बेकार Gmail को हटाना हुआ आसान। (सौ. Freepik)
अगर आप भी रोजाना आने वाले प्रमोशनल, न्यूज़लेटर्स और ऑफर्स से भरे ईमेल्स से परेशान हैं, तो Gmail का नया फीचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। Manage Subscriptions नामक यह नया टूल खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जिनका मेलबॉक्स बेकार ईमेल्स से भर जाता है, जिससे जरूरी मेल्स छूट जाते हैं या नजरअंदाज हो जाते हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि हम अनजाने में कई ब्रांड्स या वेबसाइट्स को सब्सक्राइब कर देते हैं, जो बाद में रोजाना दर्जनों ईमेल्स भेजते हैं। इन ईमेल्स में छिपे रहते हैं लुभावने ऑफर, प्रचार सामग्री और न्यूज़लेटर्स, जिनका हमारे लिए कोई खास मतलब नहीं होता। इन्हीं समस्याओं को हल करने के लिए Gmail ने पेश किया है यह AI आधारित स्मार्ट फीचर।
Manage Subscriptions फीचर आपके Gmail अकाउंट को स्कैन कर उन सभी सब्सक्रिप्शन की लिस्ट बनाता है जिन्हें आपने अब तक सब्सक्राइब किया है। यह फीचर आपको यह विकल्प देता है कि आप:
Gmail का यह फीचर AI की मदद से काम करता है, जो आपकी ईमेल हिस्ट्री और मेल्स की प्रकृति को समझ कर लिस्ट बनाता है।
ये भी पढ़े: Amazon Prime Day 2025: जब डील्स के साथ बढ़ता है ऑनलाइन ठगी का खतरा
यह नया फीचर फिलहाल सिर्फ Android और iOS यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। डेस्कटॉप और लैपटॉप यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। मोबाइल यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना Gmail ऐप तुरंत अपडेट कर लें ताकि इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनका Gmail हर रोज बेकार प्रमोशनल ईमेल्स से भर जाता है, तो अब समय आ गया है इनसे छुटकारा पाने का। Manage Subscriptions फीचर आपको देगा पूरी कंट्रोल—कि कौन-सा मेल आपके इनबॉक्स में रहे और कौन-सा नहीं।