Amazon के नाम पर हो रहे धोखे। (सौ. Amazon Ads)
8 जुलाई से शुरू हो रहा है Amazon Prime Day 2025, जिसमें ग्राहकों को भारी डिस्काउंट्स और लाइटनिंग डील्स का लाभ मिलेगा। लेकिन इस खरीदारी के महापर्व के दौरान सिर्फ आम लोग ही एक्टिव नहीं होते, बल्कि साइबर अपराधी भी पूरी प्लानिंग के साथ सक्रिय हो जाते हैं।
Check Point Research की एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में ही 1,000 से ज्यादा नई वेबसाइट्स रजिस्टर की गईं, जो देखने में Amazon जैसी लगती हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 87% वेबसाइट्स को या तो संदिग्ध माना गया है या पूरी तरह से फर्जी करार दिया गया है। इन वेबसाइट्स को अमूमन Amazon के नाम में मामूली स्पेलिंग मिस्टेक या .top, .online जैसे अजीब डोमेन एंडिंग के साथ बनाया जाता है, जिससे यूजर धोखा खा जाएं।
सबसे आम तरीका है फेक वेबसाइट बनाना, जो Amazon के लॉगिन या चेकआउट पेज की हूबहू नकल होती है। जैसे ही यूजर लॉगिन या पेमेंट करता है, उसकी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है, जिससे पासवर्ड चोरी, गलत ट्रांजैक्शन या पहचान की चोरी जैसी घटनाएं हो जाती हैं।
दूसरी बड़ी चाल है फिशिंग ईमेल भेजना। ये ईमेल ऐसे टॉपिक्स पर आधारित होते हैं जैसे – “Refund Due” या “Account Problem”। दिखने में ये Amazon कस्टमर सर्विस जैसे लगते हैं और यूजर को क्लिक करने के लिए मजबूर करते हैं। एक असली मामले में “Refund Due – Amazon System Error” नामक मेल ने यूजर्स को एक नकली लॉगिन पेज पर पहुंचा दिया, जिससे उनका अकाउंट एक्सेस कर लिया गया।
साइबर ठग जानते हैं कि Prime Day के दौरान ग्राहक जल्दी में रहते हैं और एक भी डील मिस नहीं करना चाहते। इसी जल्दबाजी का फायदा उठाकर ये लोगों को चूना लगाते हैं।
ये भी पढ़े: Amazon ने लॉन्च की 10 मिनट डिलीवरी सेवा, Blinkit और Zepto को कड़ी टक्कर
Prime Day का मतलब है बेहतरीन डील्स, लेकिन यही समय ऑनलाइन फ्रॉड का सबसे खतरनाक दौर भी है। इसलिए शॉपिंग से पहले सोचें, सतर्क रहें और स्मार्ट ग्राहक बनें।