Gmail के फीचर्स सभी के लिए होगे खास। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: आज के डिजिटल युग में Gmail का इस्तेमाल प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों कामों के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Gmail में ऐसे शानदार टूल्स मौजूद हैं जो आपकी ईमेल को अधिक प्रभावी बना सकते हैं? ऐसा ही एक कमाल का फीचर है Gmail Signature Tool, जिससे आप अपने मेल को ज्यादा प्रोफेशनल और पर्सनल टच दे सकते हैं।
Gmail के इस सिग्नेचर टूल की मदद से आप अपने हर मेल के आखिर में ऑटोमैटिकली साइन-ऑफ जोड़ सकते हैं। बार-बार “Thank You” या अपना नाम लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एक बार टेम्पलेट सेट करने के बाद यह हर मेल में खुद-ब-खुद जुड़ जाएगा।
इसके अलावा, आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक, कंपनी का नाम, वेबसाइट और कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी सिग्नेचर में जोड़ सकते हैं, जिससे मेल को एक प्रोफेशनल टच मिलेगा।
अगर आप अपने ईमेल में सिग्नेचर एड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अब जब आपको Gmail के इस शानदार फीचर के बारे में पता चल गया है, तो इसे अपने ईमेल में जरूर सेट करें और हर मेल को एक प्रोफेशनल टच दें!