Android 16 में क्या कुछ है खास। (सौ. google)
Google ने अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 लॉन्च कर दिया है, जो यूजर्स के मोबाइल अनुभव को पूरी तरह बदलने वाला है। इस बार का अपडेट न केवल स्मार्ट है बल्कि पहले से कहीं अधिक स्मूद, सुरक्षित और सुविधाजनक भी है। सबसे खास बात – अब आपको ऐप खोलकर बार-बार चेक नहीं करना पड़ेगा कि आपकी Blinkit, Zepto, Zomato या Uber डिलीवरी कहां पहुंची।
Android 16 का सबसे चर्चित फीचर है “रियल टाइम नोटिफिकेशन अपडेट्स”। अब जैसे ही आप किसी फूड डिलीवरी ऐप या कैब बुकिंग ऐप का इस्तेमाल करेंगे, उसका स्टेटस सीधे नोटिफिकेशन पैनल में बबल के रूप में दिखेगा। यह फीचर उन डिवाइसेज में सबसे बेहतर तरीके से काम करेगा, जिनमें Always-on डिस्प्ले मौजूद है।
नई सिक्योरिटी अप्रोच के तहत “Advanced Protection” फीचर आपको संदिग्ध वेबसाइट्स, स्कैम कॉल्स और हानिकारक ऐप्स से सचेत करेगा। साथ ही, अब एक ही ऐप के कई नोटिफिकेशन ग्रुप में दिखाई देंगे, जिससे स्क्रीन पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी।
Android 16 में “डेस्कटॉप विंडोइंग” नाम का फीचर जोड़ा गया है, जिससे आप एक ही स्क्रीन पर कई ऐप्स की विंडो चला सकते हैं – ठीक वैसे ही जैसे आप लैपटॉप में करते हैं। यह फीचर शुरुआत में चुनिंदा डिवाइसेज में मिलेगा, लेकिन भविष्य में टैबलेट्स और फोन्स को एक्सटर्नल डिस्प्ले से जोड़कर एक कंप्लीट डेस्कटॉप एक्सपीरियंस मिलेगा।
Nothing Phone (3) का डिज़ाइन और कीमत लीक: लॉन्च 1 जुलाई को, जानें क्या होगा खास
Android 16 अब यूजर्स को HDR क्वालिटी में स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा देगा। टैबलेट यूजर्स के लिए यह अपडेट खास फायदेमंद है क्योंकि इसमें मल्टीटास्किंग और प्रोडक्टिविटी से जुड़ी कई चीजें बेहतर की गई हैं।
फिलहाल यह अपडेट Pixel सीरीज के लिए उपलब्ध है, जिसमें शामिल हैं:
Pixel 6, 6a, 6 Pro, Pixel 7, 7a, 7 Pro, Pixel 8, 8a, 8 Pro, Pixel Fold और Pixel Tablet. इसके अलावा, जल्द ही Samsung, OnePlus, Vivo, Xiaomi और OPPO जैसे ब्रांड्स भी Android 16 का रोलआउट शुरू करेंगे। Android 16 सिर्फ एक अपडेट नहीं, बल्कि मोबाइल यूजर्स की ज़िंदगी को आसान और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।