
Arattai में आई Chat Security। (सौ. DESIGN)
Arattai End To End Encryption: स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai ने लॉन्च होते ही भारतीय यूजर्स के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। कुछ ही समय में यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर टॉप ट्रेंडिंग ऐप्स की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया था। लेकिन हाल ही में Arattai की रैंकिंग में अचानक गिरावट देखने को मिली। माना जा रहा है कि इस गिरावट की बड़ी वजह ऐप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2E Encryption) की कमी रही है।
हाल ही में X पर एक यूजर ने सवाल किया, “अराटाई में चैट के लिए E2E कब तक दिया जा सकता है? E2E के बिना अराटाई को अपनाना मुश्किल होगा और इसकी गति धीमी पड़ जाएगी। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही यह सुविधा लाएंगे।”
इस सवाल के जवाब में Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने पोस्ट करते हुए लिखा, “एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जल्द ही अराटाई में उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।” वेम्बू के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि Arattai ऐप बहुत जल्द अपने चैट सेक्शन में यह प्राइवेसी फीचर लेकर आएगा।
ये भी पढ़े: JioHotstar का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1 में मिले रहा है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें चेक
Arattai यूजर्स के लिए यह खबर किसी राहत से कम नहीं है। फिलहाल ऐप में चैट्स के लिए E2E एन्क्रिप्शन उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण कई यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित थे। हालांकि, ऐप पर कॉल्स के लिए पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी जा रही है। E2E फीचर आने के बाद चैट्स पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगी। इसका मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी व्यक्ति यहां तक कि प्लेटफॉर्म भी संदेश को पढ़ नहीं सकेगा।
जैसा कि WhatsApp पर यूजर्स को पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलती है, वैसे ही Arattai में इस फीचर के आने के बाद यह ऐप भारतीय मैसेजिंग ऐप्स की सूची में एक मजबूत दावेदार बन सकता है। इससे न सिर्फ यूजर्स का भरोसा बढ़ेगा बल्कि Arattai की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिल सकता है।






