ChatGPT से 3 दिन में वेबसाइट। (सौ. AI)
Coding Website BY ChatGPT: ChatGPT एक ऐसा डूल है जो लोगों की कई तरह से मदद करता है, ऐसे में एक शख्स ने कोडिंग की जिरों नॉलिज के बाद भी अपनी एक वेबसाइट बना ली है। उन्होंने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होने बताया कोडिंग का कोई भी अनुभव न होते हुए भी, मैंने तय किया कि अब अपनी खुद की वेबसाइट बनानी है। शुरुआत कहां से करूं, यह समझ नहीं आ रहा था। इसलिए मैंने सबसे पहला सवाल ChatGPT से पूछा “How do I start coding?”
इसके बाद मानो रास्ता खुद खुलता चला गया। ChatGPT ने बेहद सरल और स्पष्ट तरीके से एक-एक स्टेप समझाया। मैंने अपना पहला index.html फाइल बनाया और तुरंत स्क्रीन पर नतीजे देखे — तस्वीरें, बटन, लेआउट में बदलाव — सब कुछ अपनी आंखों के सामने बनते हुए देखना बेहद रोमांचक था। यही तुरंत मिलने वाला फीडबैक मुझे और भी उत्साहित करता गया।
शुरुआत के कुछ घंटों बाद ही मैं अपना पहला script file लिखने लगा और फिर दूसरा HTML पेज तैयार किया। हर दिन नए फीचर्स जोड़ते हुए, केवल 3 दिनों में मैंने अपनी खुद की एक छोटी लेकिन पूरी तरह कस्टम डिज़ाइन वाली वेबसाइट तैयार कर ली, जिसमें एक छोटा सा गेम भी शामिल था।
जब भी कोई नया आइडिया आता, मैं ChatGPT से पूछता और यह मुझे पूरा तरीका समझा देता। इसी उत्साह में मैंने अपना डोमेन भी खरीद लिया, ताकि दोस्तों को दिखा सकूं कि मैंने क्या बनाया है और हां, इसमें ChatGPT का योगदान बहुत बड़ा है।
ये भी पढ़े: बिहार में घर बैठे ऐसे डाउनलोड करें वोटर आईडी कार्ड की डिजिटल कॉपी, जानें स्टेप
इस शख्स ने अपनी पोस्ट में बताया की मात्र 3 दिनों में शुरुआत से, बिना किसी कोडिंग या वेब डेवलपमेंट अनुभव के, अपनी वेबसाइट बनाना उसके लिए कितनी गर्व की बात है। ChatGPT की मदद से बनाई गई वेबसाउट: https://www.pastorfuturegame.com
आज के दौर में ChatGPT सभी के लिए एक मददगार बन गया है, जो हर मुश्किल को आसानी से सुलझा देता है। ChatGPT की मदद से बड़े से बड़ी परेशानी का हर कुछ की पलों में निकाला जा सकता है। ऐसे में आज के युवा की र्निभरता भी इस टूल पर लगातार बढ़ती जा रही है।