GPT 5 में क्या कुछ है नया। (सौ. Youtube)
OpenAI GPT5 Launch: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में क्रांति लाते हुए, OpenAI ने अपना अब तक का सबसे उन्नत AI मॉडल, GPT-5, लॉन्च कर दिया है। कंपनी के CEO Sam Altman ने इसे सटीकता, गति और तर्क क्षमता में एक बड़ा सुधार बताया। लॉन्च इवेंट के दौरान, ऑल्टमैन ने कहा, “भारत दुनिया में हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और जल्द ही यह सबसे बड़ा बाजार बन सकता है। यहाँ AI को अपनाने की गति और जिस तरह से इसका इस्तेमाल हो रहा है, वह वाकई अद्भुत है।”
उन्होंने यह भी बताया कि OpenAI भारत में स्थानीय साझेदारों के साथ मिलकर AI को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा, ऑल्टमैन ने सितंबर में भारत आने की योजना भी जताई।
कंपनी के अनुसार GPT-5 को खासतौर पर कोडिंग और एजेंटिक टास्क के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन मॉडल बनाया गया है। यह तीन वर्ज़न में सभी के लिए उपलब्ध होगा —
इन तीनों वर्ज़न के जरिए डेवलपर्स परफॉर्मेंस, लागत और स्पीड का संतुलन बनाया जा सकता हैं। API में GPT-5 वह रीजनिंग मॉडल है जो ChatGPT के टॉप परफॉर्मेंस को शक्ति देता है। वहीं, एक अलग नॉन-रीजनिंग वर्ज़न gpt-5-chat-latest के नाम से उपलब्ध होगा।
सैम ऑल्टमैन के अनुसार, “GPT-5, GPT-4 की तुलना में एक बड़ा कदम है और आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। यह पहली बार है जब हमारा कोर मॉडल आपको ऐसा महसूस कराता है कि आप किसी पीएचडी स्तर के विशेषज्ञ से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। इसीलिए हमने इसे पहली बार मुफ़्त में उपलब्ध कराया है।”
ये भी पढ़े: WhatsApp ने फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, यूजर्स की सुरक्षा के लिए नए फीचर्स
OpenAi ने GPT-5 को सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध करा दिया है, जबकि ChatGPT टीम के ग्राहक इसे तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। यह अगले हफ़्ते एंटरप्राइज़ और एडु ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा। डेवलपर्स इसे API के ज़रिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी का मानना है कि GPT-5, AI तकनीक को अगले स्तर पर ले जाएगा और विश्वभर में डेवलपर्स, व्यवसायों और आम यूजर्स के लिए नए अवसर भी खोलेगा।