
Call Merging Scam से रहना होगा सावधान। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और अब Call Merging Scam एक नया तरीका बन चुका है, जिससे स्कैमर्स पलक झपकते ही आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। मिस्ड कॉल फ्रॉड के बाद अब यह स्कैम तेजी से लोगों को शिकार बना रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें आप खुद अपने बैंक की जानकारी स्कैमर्स को सौंप देते हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि यह स्कैम कैसे काम करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
यूपीआई (Unified Payments Interface) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस पोस्ट में बताया गया कि स्कैमर्स आपके किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति का नाम लेकर कॉल करते हैं और फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। इस पोस्ट में Call Merging Scam की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया है, जिससे लोग सतर्क हो सकें।
इस स्कैम को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया जाता है कि पीड़ित को शक भी नहीं होता। इस प्रक्रिया को कुछ चरणों में पूरा किया जाता है:
Scammers are using call merging to trick you into revealing OTPs. Don’t fall for it! Stay alert and protect your money. 🚨💳 Share this post to spread awareness!#UPI #CyberSecurity #FraudPrevention #StaySafe #OnlineFraudAwareness #SecurePayments pic.twitter.com/kZ3TmbyVag — UPI (@UPI_NPCI) February 14, 2025
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Call Merging Scam साइबर ठगों का नया हथकंडा है, जो लोगों की लापरवाही और अनजाने में की गई गलतियों का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है। सतर्क रहना और सही जानकारी रखना ही इस स्कैम से बचने का सबसे कारगर तरीका है। अगर आपको किसी संदिग्ध कॉल पर शक हो, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और अपनी बैंकिंग जानकारी को सुरक्षित रखें।






