Innocent Face Fraud Woman Cheated Dal Sack Wheat Scam Video Viral Awareness
मासूमियत का नाटक कर महिला से ठगी, बोरी में दाल दिखाकर घर पहुंचा दिए गेहूं; CCTV में कैद हुआ धोखा
Fraud Video Viral : मासूम चेहरा और मजबूरी की कहानी सुनाकर दो लोगों ने एक महिला को दाल की बोरी दिखाकर गेहूं थमा दिया। पूरी ठगी कैमरे में कैद हो गई, जिसे महिला ने शेयर कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा।
Woman Cheated Sack Fraud : मासूम सा चेहरा और मजबूरी की कहानी… लेकिन इरादा धोखे का। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यही सच्चाई सामने आई है, जहां एक महिला के साथ चालाकी से ठगी की गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग महिला के घर के बाहर आते हैं और उसे बाहर बुलाते हैं।
वे खुद को मजबूर बताते हुए कहते हैं कि उनका ट्रक खाली हो चुका है और बस एक ही बोरी बची है, जिसे वे सस्ते में बेचना चाहते हैं। उनकी बातों और मासूम अंदाज पर महिला को भरोसा हो जाता है और वह उनसे बात करने लगती है।
खास बात यह है कि ठगों ने भरोसा जीतने के लिए पूरा नाटक किया। बोरी बेचने से पहले उन्होंने महिला को दाल दिखाकर यकीन दिलाया। बोरी के किनारे चाबी लगाकर छोटा सा छेद किया गया, जिससे बाहर दाल गिरती नजर आई।
इससे महिला को लगा कि बोरी में सच में दाल ही है। इसके बाद जब बोरी पूरी तरह खोली गई, तो अंदर से गेहूं निकले। यानी दाल दिखाकर गेहूं थमा दिए गए। यही नहीं, बोरी बिकने के बाद दोनों लोग उसे महिला के घर के अंदर तक रखने भी आए, जो एक बड़ा सुरक्षा जोखिम भी हो सकता था।
यह पूरी घटना महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट aaishavlogs1992 पर वीडियो के जरिए साझा की है। वीडियो सामने आने के बाद लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि उसने समय रहते वीडियो शेयर कर दूसरों को सावधान कर दिया।
कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि ऐसे लोग सिर्फ ठगी ही नहीं, बल्कि परिवार को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। लोग यह भी कह रहे हैं कि घर के बाहर आए अनजान लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। यह वीडियो एक चेतावनी है कि मासूमियत के दिखावे के पीछे छिपे इरादों को पहचानना कितना जरूरी है।
Innocent face fraud woman cheated dal sack wheat scam video viral awareness