
iPhone में आया नया फीचर। (सौ. Freepik)
WhatsApp iPhone Feature: WhatsApp ने iPhone यूज़र्स के लिए एक बेहद उपयोगी और लंबे समय से प्रतीक्षित फीचर पेश किया है, जिसके तहत अब एक ही डिवाइस पर मल्टीपल WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल बेहद आसान हो जाएगा। यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया है और जल्द ही सभी यूज़र्स तक पहुंचने वाला है। पर्सनल और प्रोफेशनल नंबर एक साथ इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए यह अपडेट किसी वरदान से कम नहीं है।
नए अपडेट के बाद WhatsApp की Settings में एक नया सेक्शन Account List दिखाई देगा। यहां QR-कोड आइकन के पास एक खास बटन दिया गया है, जिसकी मदद से यूज़र बिना किसी परेशानी के अकाउंट के बीच स्विच कर सकेंगे। हर अकाउंट के लिए चैट हिस्ट्री, बैकअप और प्राइवेसी सेटिंग्स पूरी तरह अलग-अलग रहेंगी। सबसे खास बात यह है कि “जब कोई मैसेज दूसरे अकाउंट पर आएगा, तो नोटिफिकेशन में दिखेगा कि यह किस अकाउंट का मैसेज है।” इससे यूज़र तुरंत पहचान सकेंगे कि मैसेज पर्सनल अकाउंट पर आया है या वर्क वाले प्रोफेशनल अकाउंट पर।
WhatsApp ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अकाउंट स्विचिंग के दौरान Face ID, पासकोड और ऐप लॉक जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट दिया है। इससे अकाउंट बदलते समय भी आपकी चैट और डेटा सुरक्षित रहेंगे। फिलहाल यह फीचर सीमित बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने अभी इसके वाइडर रोलआउट की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
iPhone यूज़र्स में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो दो नंबर पर्सनल और वर्क का इस्तेमाल करते हैं। पहले उन्हें इसके लिए WhatsApp Business जैसे अलग ऐप पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब इस फीचर के बाद काम और निजी चैट्स को एक ही ऐप में अलग-अलग रखते हुए आसानी से मैनेज किया जा सकेगा। हर अकाउंट की सेटिंग्स अलग रहेंगी, जिससे दोनों प्रोफाइल्स की पहचान स्पष्ट और व्यवस्थित बनी रहेगी। लंबे समय से iOS यूज़र्स इस फीचर की मांग कर रहे थे, और इसके आने से WhatsApp अनुभव और अधिक सुविधाजनक व लचीला बन जाएगा।
ये भी पढ़े: IMEI नंबर क्या है? कैसे करता है स्मार्टफोन की सुरक्षा
आपके iPhone में WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट और बीटा टेस्टिंग के लिए TestFlight इंस्टॉल होना जरूरी हो सकता है।






