
iPhone Pocket में क्या है खास। (सौ. Apple)
Apple launches iPhone Pocket: दुनियाभर में अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर Apple ने एक बार फिर अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है। कंपनी ने अब एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो सुनने में जितना अजीब है, देखने में उतना ही स्टाइलिश इसका नाम है “iPhone Pocket“। यह दरअसल इंसानों के लिए नहीं बल्कि iPhone के लिए बनाया गया मोजा है। इसकी कीमत ₹12,900 से ₹20,300 तक रखी गई है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी फोन एक्सेसरी में से एक बनाती है।
Apple का नया iPhone Pocket एक 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बना लग्जरी केस है, जिसे कंपनी ने “वियरेबल पॉकेट” का नाम दिया है। यह फोन को पूरी तरह कवर कर लेता है और अपने लचीले फैब्रिक की वजह से आप इसमें से फोन की स्क्रीन की झलक भी देख सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इस एक्सेसरी को पहनकर आप अपने iPhone को कंधे, कलाई या हैंडबैग से अटैच कर सकते हैं यानी यह एक फैशन एक्सेसरी और फोन कवर, दोनों का कॉम्बिनेशन है।
iPhone Pocket को जापानी डिजाइन हाउस Issey Miyake Studio ने तैयार किया है वही टीम जिसने स्टीव जॉब्स का आइकॉनिक ब्लैक टर्टलनेक डिजाइन किया था। इस एक्सेसरी के दो वर्जन पेश किए गए हैं:
फैब्रिक इतना फ्लेक्सिबल है कि फोन इसमें पूरी तरह फिट हो जाता है, जबकि मिनिमल डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है।
ये भी पढ़े: Jio और Airtel को मिलेगी टक्कर! BSNL दिसंबर में लाएगा मेड इन इंडिया 5G सर्विस
Apple ने साफ किया है कि यह एक लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट होगा, जो केवल चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध रहेगा। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। कलर ऑप्शंस की बात करें तो शॉर्ट स्ट्रैप वर्जन lemon, mandarin, purple, pink, peacock, sapphire, cinnamon और black रंगों में मिलेगा, जबकि लॉन्ग स्ट्रैप मॉडल सिर्फ sapphire, cinnamon और black में उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि ऐपल ने 2004 में अपने iPod के लिए 29 डॉलर (करीब ₹2,400) में “iPod Socks” नामक एक्सेसरी भी लॉन्च की थी। अब लगभग दो दशक बाद कंपनी ने उसी आइडिया को लग्जरी टच देकर दोबारा जिंदा किया है।






