मैकबुक एयर एम4 (सौ. एक्स )
नई दिल्ली : एप्पल ने भारत में मैकबुक एयर के नए मॉडल्स को लॉन्च कर दिया गया हैं। इस मैकबुक एयर की विशेषता ये है कि 13 और 15 इंच साइज वाले इन मॉडल्स में एडवांस एम4 चिप दी गई है और ये स्काई ब्लू कलर में भी उपलब्ध हो सकते हैं।
इतना पावरफुल चिपसेट होने के बाद कंपनी ने इनकी कीमत पिछले साल लॉन्च किए गए मैकबुक एयर 13 एम3 मॉडल से काफी कम रखी है। नए ग्राहकों को आकर्षित करने में ये फेक्टर अहम भूमिका निभा सकता है। आइए जानते हैं कि एप्पल के इस नए प्रोडक्ट्स में क्या कुछ मिला है।
कंपनी का कहना है कि एम4 चिपसेट के कारण मैकबुक एयर में मल्टीटास्किंग से लेकर फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे टास्क पहले से भी ज्यादा तेज होंगे। एम4 चिप में 10 कोर सीपीयू और 1- कोर जीपीयू दिया गया है, जो इसे एम1 की तुलना में दोगुना तेज बनाता है। एप्पल ने ये दावा किया है कि इंटेल बेस्ड मैकबुक एयर की तुलना में एम4 मॉडल 23 गुना ज्यादा तेज स्पीड से परफॉर्म करता हैं। इसके बेसिक मॉडल में 16 जीबी रैम मिलती है, जो 32 जीबी तक कॉन्फिगर की जा सकती है। अगर स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए, तो ये 256 जीबी से शुरू होकर 2 टीबी तक जाती है।
नए मैकबुक एयर मॉडल्स में 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। ये वीडियो कॉल के दौरान यूजर को फ्रेम में रखने के लिए कैमरा को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। नए मॉडल्स को इस बार एक नए कलर में उतारा गया है और अब ये मैकबुक मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर के अलावा स्काई ब्लू कलर में भी उपलब्ध होने वाला है। इन सब मॉडल्स के साथ एप्पल कलर मैचिंग मैगसेफ चार्जिंग भी उपलब्ध करवा रही हैं। ये एप्पल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एप्पल ने भारत में 13 इंच मैकबुक एयर एम4 की शुरूआती कीमत 99,900 रुपये रखी गई है और 15 इंच मॉडल का प्राइस 1,24,900 रुपये रखा गया है। ये 13 इंच एम4 का प्राइस पिछले साल लॉन्च हुए एम3 मॉडल की तुलना में लगभग 15,000 रुपये कम रखी गई है। नए मॉडल को अभी प्री ऑर्डर किया जा सकता है और ये 12 मार्च से सेल्स क लिए उपलब्ध हो जाएंगे।