Apple ने आईफोन 16 सीरीज लॉन्च किया (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: Apple ने दुनियाभर के लोगों का आज इंतजार खत्म करते हुए आईफोन 16 सीरीज लॉन्च कर दिया है। Apple इस खास इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro लॉन्च किया है। इसके साथ ही Apple Watch की नई सीरीज भी पेश की जा रही है। इस बार डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
Apple के इस सीरीज को लेकर पूरी दुनिया में बातचीत तेज हो गई है। लोगों में एक अलग स्तर का उत्साह देखने को मिल रहा है। हलांकि कंपनी Apple इंटेलिजेंस को लेकर बड़े दावे कर सकती है। पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी इस इवेंट में AI पर ज्यादा फोकस कर रही है।
ये भी पढ़ें:-नाराजगी के बीच अपर्णा यादव की सीएम योगी से मुलाकात, महिला आयोग उपाध्यक्ष पद पर बन गई बात!
एप्पल ने आईफोन 16 की सीरीज में अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए है। इस बार कंपनी ने नॉन-प्रो आईफोन में भी नया प्रोसेसर दिया है। पिछली बार कंपनी ने नॉन-प्रो आईफोन मॉडल्स में पुराना प्रोसेसर दिया था। इस बार आईफोन 16 में 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला Apple A18 चिपसेट दिया गया है जिसमें 6 कोर हैं।
आईफोन 16 सीरीज में एक नया बटन जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल कैमरा एक्टिवेट करने के लिए किया जाएगा। इस बार कंपनी ने पहले के मुकाबले थोड़ा अलग कैमरा प्लेसमेंट दिया है, लेकिन कंपनी पहले भी इस डिजाइन का फोन लॉन्च कर चुकी है जिसमें इसी तरह का कैमरा प्लेसमेंट दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-एप्पल ने मेगा इवेंट में लॉन्च की वॉच 10 सीरीज, स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉजवाब फीचर्स का कॉम्बिनेशन