अपर्णा यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने पार्टी से नाराजगी की ख़बरों की बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सोमवार शाम हुई इस मुलाकात के दौरान उनके साथ पति प्रतीक यादव भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से भी मुलाकात की थी।
अपर्णा यादव और सीएम योगी की इस मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि अपर्णा यादव की नाराजगी का मामला सुलझने की कगार पर है। अब अपर्णा यादव जल्द ही यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद स्वीकार कर सकती हैं। सूत्रों की मानें तो पहले केंद्रीय नेतृत्व और फिर प्रदेश नेतृत्व से और सीएम योगी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव ने हामी भर दी है।
यह भी पढें:- अखिलेश यादव के साथ आए चंद्रशेखर आजाद, यूपी की सियासत और भाजपा-बसपा में मची खलबली!
दूसरी ओर सीएम योगी से अपर्णा यादव की मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से एक्स पर एक पोस्ट किया गया और लिखा गया- “उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से शिष्टाचार भेंट की।”
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा बिष्ट यादव जी ने अपने पति श्री प्रतीक यादव जी के साथ शिष्टाचार भेंट की।@aparnabisht7 pic.twitter.com/E7YMnR24Mg
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 9, 2024
आपको बता दें कि आज सोमवार (9 सितंबर) को उन्होंने लखनऊ के मेदांता जाकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। अब अपर्णा यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है।
आपको बता दें कि सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को हाल ही में योगी सरकार ने यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया था। हालांकि उन्होंने अभी तक कार्यालय ज्वाइन नहीं किया है, लेकिन महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान और आयोग की बाकी सदस्य कार्यालय ज्वाइन कर चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक अपर्णा यादव अपने पद को लेकर काफी नाराज हैं और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात भी की है।
यह भी पढें:- मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सियासत, अखिलेश-राहुल के वार पर योगी-राजभर का पलटवार