एप्पल वॉच 10 (सोर्स-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: एप्पल ने सोमवार देर रात मेगा लॉन्च इवेंट में एप्पल आई वाच की 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस नई एप्पल वाच का डिजाइन बेहद ही आकर्षक और स्टाइलिश है। इसके अलावा कंपनी ने इसे कई नए फीचर्स से लैस किया है। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि यह वाच मार्केट में धूम मचाने वाली है। इतना ही नहीं एप्पल वॉच 10 सीरीज में कंपनी ने लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ का दावा भी किया है।
टिम कुक ने Apple Watch 10 सीरीज की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले और सबसे पतला डिज़ाइन है। COO जेफ विलियम्स ने उत्पाद के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सीरीज 10 में Apple Watch Ultra से बड़ा डिस्प्ले साइज़ है। बड़ी स्क्रीन टेक्स्ट, न्यूज़ और दूसरे सोशल मीडिया नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए सुविधाजनक होगी। डिस्प्ले और केस का आस्पेक्ट रेशियो ज़्यादा है।
यह भी पढ़ें:- iPhone 15 से डिजाइन और फीचर्स में कितना अलग होगा iPhone 16, छोटी से छोटी चीज में दिखेंगे बदलाव
इस वॉच में पहली बार वाइड-एंगल OLED डिस्प्ले है। सीरीज 10 का डिस्प्ले किसी भी एंगल से देखने पर आसानी से दिखाई देता है। इसका केस “टिकाऊ” एल्युमिनियम मिक्स मेटल से बना है। इसके स्पीकर भी शानदार हैं। स्पीकर के ज़रिए आप म्यूज़िक और मीडिया भी चला सकते हैं।
इस वॉच सीरीज में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसे सिर्फ़ 30 मिनट चार्ज करने पर 80 प्रतिशत बैटरी मिल जाएगी। इसे ब्लैक, सिल्वर और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है। Apple Watch Series 10 अब नए पॉलिश्ड टाइटेनियम फ़िनिश में भी आती है। Apple का कहना है कि इससे वॉच न सिर्फ़ पतली, बल्कि हल्की भी हो गई है।
Apple के Watch OS 10 में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं, जिसमें एक फोटो ऐप और एक नया ट्रांसलेट ऐप शामिल है। सीरीज 10 Apple Watch में नई S10 चिप लगी है, जो चार-कोर न्यूरल इंजन के साथ आती है। इसमें रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, नया टाइटेनियम सीरीज 10 मॉडल Apple का पहला 100% कार्बन-न्यूट्रल Apple Watch है।
यह भी पढ़ें:- 5G फोन में 108MP कैमरा और AI फीचर्स जेब पर नहीं पड़ेगा भारी, इस तारीख को मचेगी लूट
सीरीज 10 की सबसे खास विशेषताओं में से एक स्लीप एपनिया का पता लगाने की इसकी क्षमता है। स्लीप एपनिया के 80% मामलों का पता नहीं चल पाता है, Apple Watch का उद्देश्य नींद के दौरान सांस लेने में होने वाली गड़बड़ी की निगरानी करना और इस समस्या का समाधान करना है, जिससे उपयोगकर्ताओं को उनकी स्थिति के बारे में पहले से जानकारी मिल सके।