5G में किसको मिली जीत। (सौ. AI)
5G Global Awards 2025: 5G ग्लोबल अवॉर्ड्स 2025 के नतीजे सामने आ चुके हैं और इस बार भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के लिए परिणाम बेहद निराशाजनक रहे। Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) जैसी दिग्गज कंपनियां इस साल की टॉप लिस्ट से पूरी तरह बाहर रहीं। वहीं दूसरी ओर, ब्राजील, साउथ कोरिया और यूरोप के देशों की कंपनियों ने 5G सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किए हैं।
ओपनसिग्नल की रिपोर्ट बताती है कि ब्राजील की Vivo ने बड़े क्षेत्रों में औसतन 362.1 Mbps स्पीड के साथ पहला स्थान पाया है। इसके अलावा ब्राजील की Claro और TIM भी टॉप लिस्ट में शामिल रहीं। वहीं, छोटे क्षेत्रों वाले देशों में साउथ कोरिया की KT ने 470.7 Mbps की औसत स्पीड दर्ज कर टॉप पोज़िशन हासिल की।
हर साल Opensignal दुनिया की सबसे तेज़ और भरोसेमंद मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को 5G अवॉर्ड से सम्मानित करता है। इस बार के अवॉर्ड्स के लिए जनवरी से जून तक अरबों यूज़र्स के स्मार्टफोन्स से डेटा कलेक्ट किया गया। इसी डेटा के विश्लेषण के आधार पर 5G की स्पीड, कवरेज, गेमिंग और वीडियो अनुभव को ध्यान में रखकर विजेताओं की घोषणा हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में भी 5G नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है। पोलैंड की कंपनियों टी-मोबाइल, प्ले और ऑरेंज ने स्पीड में 140.7 Mbps की बढ़ोतरी कर 5G ग्लोबल राइजिंग स्टार का खिताब जीता। वहीं नीदरलैंड की Odido ने छोटे क्षेत्र वाले देशों में 151.1 Mbps स्पीड के साथ पहला स्थान हासिल किया।
कवरेज की बात करें तो बड़े क्षेत्र में अमेरिका की T-Mobile ने 8.1 स्कोर के साथ लीड किया। छोटे क्षेत्रों में सिंगापुर की Singtel ने 9.1 स्कोर के साथ टॉप किया। साथ ही M1, Starhub और Simba जैसी सिंगापुर की कंपनियां भी इस सूची में शामिल रहीं।
ये भी पढ़े: iPhone Air की डिमांड हुई कमजोर, बाकी iPhone 17 मॉडल्स की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर
गेमिंग और वीडियो अनुभव के मामले में जापान की au और सिंगापुर की Singtel सबसे आगे रहीं। जापान की au ने बड़े एरिया में 91.9 स्कोर हासिल किया, जबकि Singtel ने छोटे एरिया में 92.9 स्कोर से बाज़ी मारी। इसके अलावा रोमानिया, फिनलैंड, कनाडा और स्वीडन की कंपनियों ने भी वीडियो अनुभव में मजबूत प्रदर्शन किया।
इन नतीजों से साफ है कि ग्लोबल लेवल पर 5G सेवाओं की रेस में भारत अभी काफी पीछे है। जबकि साउथ कोरिया, ब्राजील और यूरोप के देशों की कंपनियां इस क्षेत्र में बड़ी छलांग लगा रही हैं।