अब Amazon आपके घर में Drone से सेवा देगा। (सौ. X)
अब नया iPhone मंगवाने के लिए न लंबी लाइन में लगने की जरूरत है और न ही डिलीवरी बॉय का इंतजार करना पड़ेगा। Amazon ने अपनी Prime Air ड्रोन डिलीवरी सर्विस को और भी एडवांस बना दिया है, जो अब हाई-एंड स्मार्टफोन्स समेत हजारों प्रोडक्ट्स को सिर्फ एक घंटे में आपके दरवाजे तक पहुंचाने में सक्षम है।
Amazon ने अमेरिका के टेक्सास और एरिजोना के कुछ खास इलाकों में Prime Air सर्विस को शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब कंपनी को Apple iPhone, Samsung Galaxy, AirPods, AirTags और Ring Doorbell जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की ड्रोन से डिलीवरी की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है।
डिलीवरी के लिए Amazon ने अपने नए MK30 ड्रोन को तैनात किया है, जो आपके घर के यार्ड या ड्राइववे जैसे ओपन स्पेस में 13 फीट की ऊंचाई से पैकेज ड्रॉप करता है। पहले जहां QR कोड की जरूरत होती थी, अब यह सिस्टम ऑटोमैटिकली लोकेशन डिटेक्ट कर पैकेज छोड़ता है।
अब तक Amazon की ड्रोन डिलीवरी लिस्ट में 60,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स जुड़ चुके हैं, जिनमें गैजेट्स के अलावा Alpha Grillers का Thermometer जैसे स्मार्ट किचन टूल्स भी शामिल हैं। शर्त सिर्फ इतनी है कि प्रोडक्ट 5 पाउंड (लगभग 2 किलो) से हल्का हो और आपका क्षेत्र इस सेवा के तहत आता हो।
Google ने Android 16 किया लॉन्च , यूजर्स को नए डिज़ाइन और फ़ीचर्स के साथ मिलेगा प्रदर्शन
ड्रोन हर मौसम में उड़ान नहीं भर सकते। इसी कारण Amazon ने 75 मिनट का वेदर प्रेडिक्शन सिस्टम विकसित किया है, जो पहले से अनुमान लगाता है कि डिलीवरी संभव है या नहीं। किसी बाधा की स्थिति में कस्टमर को तुरंत सूचना दी जाती है।
जब आप Amazon पर खरीदारी करें और चेकआउट पेज तक पहुंचें, तो अगर आपका प्रोडक्ट और लोकेशन पात्र हैं, तो आपको ड्रोन डिलीवरी का विकल्प मिलेगा। यहां से आप अपनी पसंद का ड्रॉप पॉइंट (जैसे यार्ड या ड्राइववे) चुन सकते हैं। Amazon का यह हाईटेक कदम ई-कॉमर्स की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव है। अगली बार जब आप नया iPhone ऑर्डर करें, तो तैयार रहें—वो आपको पंखों पर उड़ता हुआ एक घंटे में मिल सकता है!