Representative Image
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक महिला की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी। स्थानीय थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोहम्मद अब्बास की पत्नी सायना फातमा का शव चरथावल थाना क्षेत्र के सिकंदपुर गांव में बुधवार को मिला।
उसके गले पर चोट के निशान थे। फातमा के पिता अजहर अब्बास ने आरोप लगाया है कि उसके ससुरावालों ने दहेज को लेकर उसकी हत्या कर दी। फातमा घरेलू हिंसा की एक घटना के बाद से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और पांच दिन पहले ही ससुराल गई थी। मोहम्मद अब्बास और सायना फातमा की शादी छह साल पहले हुई थी। (एजेंसी)