(सड़क हादसा ) FILE PHOTO
उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले के सफीपुर कोतवाली (Safipur Kotwali) इलाके में उन्नाव-हरदोई मार्ग (Unnao-Hardoi road) पर एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे समेत पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल यात्रियों को निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाली सफीपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन सोनकर ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह फतेपुर गांव के पास एक पेड़ से जा टकराया।
मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। (एजेंसी)