(Image-Twitter)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल छात्राओं का प्रदर्शन, छात्रों के मुकाबले कहीं बेहतर रहा है। शीर्ष 10 में सात लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है, वहीं छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 प्रतिशत, जबकि छात्रों का 85.25 प्रतिशत रहा। यहां यूपी बोर्ड के सभागार में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहें, जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत के साथ दूसरे और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, कानपुर नगर की पलक अवस्थी 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें, प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 अंकों के साथ छठे।
UP Board 10th Result 2022: UPMSP Class 10 results DECLARED at https://t.co/a0UzjZNceO, direct LINK Activated, check here https://t.co/Qb3DfnPePz
— ùmêśh Jôgãñđřä (@UJogandra) June 18, 2022
सीतापुर की एकता वर्मा 97 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें, राय बरेली के अथर्व श्रीवास्तव 97 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें, कानपुर नगर की नैंनी वर्मा नौवें और वहीं की प्रांशी द्विवेदी दसवें स्थान पर रहीं। तिवारी ने बताया कि कुल 8,373 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,20,634 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 22,22,745 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार से कुल परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 रहा।