यूपी बोर्ड रिजल्ट इसी सप्ताह हो सकता है जारी
UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस सप्ताह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है। सूत्रों की माने तो आज इस बारे में बोर्ड की ओर से कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। पिछले वर्ष 20 अप्रैल को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था। UPMSP की ओर से तीन से चार दिनों अब परिणाम जारी होने की संभावना है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस सप्ताह किसी भी दिन रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जा सकती है। कैंडिडेट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार 54 लाख से अधिक छात्रों को है। परिणाम को रोजाना आज कल की अटकलें चल रही हैं। कभी भी परिणाम की घोषणा की जा सकती है। स्टूडेंट्स में भी रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता है। विद्यार्थियों को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद यदि किसी छात्र को अपने अंक को लेकर असंतुष्टि है तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेगा। रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद स्क्रूटनी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं या 12वीं में फेल होने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं। उनके पास पास होने का एक और मौका होगा। वे यदि एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा देकर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां करें चेक
सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को एक बार ध्यान से जरूर चेक करें और कोई गलती हो तो ठीक कराने के लिए आवेदन करें। इन बातों पर ध्यान दें…