छत्रपति संभाजीनगर: दिवाली (Diwali) से ठीक पहले (Before) शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है, केंद्र सरकार की पीएमई बस सेवा योजना के तहत छत्रपति संभाजीनगर (Sambhajinagar) शहर को 100 इलेक्ट्रिक बसें (100 E Buses) मिलेंगी। जिससे नागरिकों और श्रमिकों तथा कॉलेज और स्कूल के छात्रों को बहुत लाभ होगा। यातायात में लगने वाला अधिक समय बचेगा बस अड्डों पर लगने वाली लंबी कतारों से निजात मिलेगी।
100 ई बसों के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
मनपा आयुक्त और प्रशासक जी श्रीकांत के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी ने केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट के तहत प्रस्ताव दिया था। इसमें 100 इलेक्ट्रिक बसों की मांग का प्रस्ताव रखा गया। बुधवार को आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई कि शहर के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। खबर है कि आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुरेंद्र बागड़े, छत्रपति संभाजीनगर मनपा आयुक्त जी श्रीकांत, सिटी बस के मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय सुपेकर, नोडल अधिकारी ऋषिकेश इंगले और महाराष्ट्र शहरों के अन्य मनपा और स्मार्ट सिटी अधिकारी उपस्थित थे।
केंद्र सरकार खरीदेगी बस
गुरुवार को हुई बैठक के बाद बताया गया कि इस योजना के तहत देशभर के 169 शहरों का चयन किया गया है। पीएमई बस सेवा योजना के तहत केंद्र सरकार शहरों के लिए बसें खरीदेगी। इस दौरान बताया गया कि बसों को चार्ज करने के लिए बुनियादी सुविधाओं और अन्य निर्माण की लागत दी जाएगी।
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव बस सेवा के लिए स्मार्ट सिटी के तहत जाधववाड़ी में 300 बसों की क्षमता वाला डिपो बनाया जा रहा है। बैठक में बोलते हुए प्रशासक जी श्रीकांत ने शहर में एक और डिपो स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की। स्मार्ट सिटी द्वारा वर्तमान में 100 डीजल बसों के माध्यम से सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा 35 इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द ही शहर में आएंगी। इसके बाद शहर को 100 बसें और मिलेंगी। इससे शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Proposal for 100 e buses approved for sambhajinagar before diwali