पवन सिंह (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक्टर पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी से निकाले जाने के बाद पवन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था, कृष्ण और पांडव के होते हुए, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था, आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है। लेकिन, जनता उसके साथ है।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
इससे पहले बुधवार को बीजेपी ने अपने पोस्ट में पवन सिंह को निकाले जाने की जानकारी दी थी। बीजेपी बिहार इकाई के अरविंद शर्मा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में लिखा गया कि, लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं आपका ये कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने ये कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेश अनुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
हालांकि पार्टी से निकाले जाने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। पवन सिंह ने बुधवार को एक्स पर लिखा, “अपना कर्तव्य हम निभाएंगे, काराकाट को नया बनाएंगे।” इस पोस्ट के साथ ही पवन सिंह ने एक चुनावी पोस्टर शेयर किया है। इस पर लिखा, “कैंची के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।”
इसके बाद उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि “कल भी, महाभारत में अभिमन्यु अकेला था, कृष्ण और पांडव के होते हुए, चक्रव्यूह में घेरकर राक्षसों ने मारा था, आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है, लेकिन, जनता उसके साथ है।” इसके साथ ही अपने निर्दलीय काराकाट से चुनाव लड़ने के दृढ़ निश्चय को जाहिर कर दिया।
बता दें कि पवन सिंह को पहले बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था। हालांकि पवन सिंह के एक गाने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि उन्होंने उस सीट से लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया। इस सीट से एनडीए से प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पवन सिंह को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं कि ये कहीं टिकेंगे।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पवन सिंह सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में दिख रहे हैं।वो मोबाइल तक ही सीमित हैं।कुशवाहा ने इस बार दोगुना वोट से जीतने का दावा किया।