महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड़ शहर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जी हां दरअसल यहां के ताथवड़े इलाके में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार रात एक टैंकर में आग लग गई, जिसने रौद्र रूप धारण कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रोपलीन गैस से भरे इस टैंकर में आग लग गई। जैसे ही ये आग बढ़ी तो इसके बाद गैस से भरे सिलेंडर भी फट गए। इसलिए रात भर नागरिकों में दहशत का माहौल रहा। आइए जानते इस घटना के बारे में पूरी जानकारी…
आगजनी के इस घटना की सूचना मिलते ही वाकड, हिंजवडी, रावेत इलाके में गश्त कर रहे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिर इसके कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया। गनीमत ये रही की इस भीषण आग के हादसे में किसी भी तरह की जीवहानी नहीं हुई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ताथवड़े इलाके में जेएसपीएम कॉलेज के पास मई. तिरूपति क्वारी घरेलू 14.2 किलोग्राम और वाणिज्यिक सिलेंडरों में अवैध रूप से 21 टन प्रोपलीन गैस भर रहा था। हो सकता है कि गैस रिसाव के बाद इसमें आग लगी हो। इसके बाद काम कर रहे कर्मचारी डर के कारण मौके से भाग गए होंगे। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out following explosions in gas cylinders in the Tathawade area of Pimpri-Chinchwad. 6 fire tenders present at the spot. The situation is under control: Pimpri-Chinchwad Fire Department (08.10) pic.twitter.com/4hEoZf4fbw — ANI (@ANI) October 8, 2023
लेकिन इस आगजनी के घटना के बारे में सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस आग में जेएसपीएम कॉलेज के पास खड़ी 4-5 कॉलेज बसें पूरी तरह जल गईं हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पिंपरी, थेरगांव, प्राधिकरण, रहतानी, चिखली, भोसारी, तलवड़े की दमकल गाड़ियों के साथ-साथ हिंजेवाड़ी एमआईडीसी और पीएमआरडीए कर्मी भी मदद के लिए पहुंचे। आग पूरी तरह से बुझ गई है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। इसका वीडियो भी सामने आया है।