भारत अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Break 36-Year-Old Record: भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच खेले गए पहले यूथ टेस्ट मुकाबले में भारतीय अंडर-19 की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम दूसरी पारी में 127 रनों ढेर हो गई और भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल कर ली।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय अंडर-19 की टीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भी अंडर-19 टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। पहले यह रिकॉर्ड 1989 में ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड को बहुत बड़े अंतर से हराया था। भारतीय टीम ने इसी के साथ 36 सालों का पुराना रिकॉर्ड तोड़ और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है। सितंबर 2006 में पियूष चावला की कप्तानी में खेल रही भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को पेशावर में एक पारी और 240 रन से करारी शिकस्त दी थी। उस भारतीय टीम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा जैसे कई खिलाड़ी शामिल थे, जो आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने पहले यूथ टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 243 रनों ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्टीवन होगन ने 92 रनों की पारी खेली। उसके अलावा जेड हॉलिक ने 38, विल मालाजचुक ने 21, एलेक्स ली यंग ने 18 रनों की पारी खेली। वहीं भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। उसके अलावा किशन कुमार ने 3, अनमोलजीत सिंह ने 1 और खिलन पटेल ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: सिक्सर किंग बने वैभव सूर्यवंशी, यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले पहले भारतीय बने
जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम पहली पारी में 428 रन बनाकर 185 रनों की बढ़त बनाई। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 113, वेदांत त्रिवेदी ने 140, खिलन पटेल ने 49, अभिज्ञान कुंडू ने 26, राहुल कुमार ने 23, आयुष म्हात्रे ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेडन सिलर ने 3, विल मालाजचुक ने 3 और आर्यन शर्मा ने 2 विकेट चटकाए।
पहली पारी में 185 रनों के पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन आर्यन शर्मा ने बनाए। आर्यन शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। उसके अलावा विल मालाजचुक ने 22, जेड हॉलिक ने 13 और हेडन सिलर ने 16 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए किशन कुमार ने 2, दीपेश ने 3, खिलन पटेल ने 3 और अममोलजीत सिंह ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। भारत अब दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और दूसरा मैच 7 अक्टूबर से मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला जाएगा।