इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
International Space Station: इस वर्ष नवरात्रि के उत्सव में एक नया खगोलीय आकर्षण जुड़ने जा रहा है। विश्वभारती केंद्र के संचालक प्रभाकर दोड ने जानकारी दी है कि 1 से 4 अक्टूबर तक लगातार चार रातों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) को नंगी आंखों से देखा जा सकेगा। यह दृश्य नवरात्रि के उत्सव में एक अद्भुत रोमांच भरने वाला है।
स्पेस स्टेशन पृथ्वी से लगभग 400 किमी की ऊंचाई पर, प्रति घंटे 28,000 किमी की गति से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। जब यह हमारे क्षेत्र से गुजरता है, तो यह एक चमकती हुई चलती तारा जैसी आकृति में दिखाई देता है। यह स्पेस स्टेशन 1 अक्टूबर को रात 7:38 से 7:40 के बीच यह सप्तर्षि तारामंडल की दिशा से कालेय तारका समूह की ओर बढ़ते हुए दिखाई देगा।
2 अक्टूबर को शाम 6:50 से 6:55 के बीच यह ध्रुव तारे के पास से होते हुए पूर्व दिशा में शनि ग्रह के समीप विलुप्त होगा। 3 अक्टूबर को रात 7:39 से 7:44 के बीच यह पश्चिम दिशा में स्वाति नक्षत्र के पास से वृश्चिक और धनु राशि की ओर जाएगा वहीं 4 अक्टूबर को शाम 6:51 से 6:57 के बीच यह वायव्य से दक्षिण दिशा की ओर जाते हुए स्वाति नक्षत्र और भुजंगधारी तारका समूह के मार्ग से गुजरेगा।
यह भी पढ़ें – Elon Musk का Netflix पर वार, Cancel Netflix कैंपेन से मचा बवाल
इसके अलावा, वर्तमान खगोलीय स्थिति में संध्या समय पश्चिम दिशा में बुध और मंगल ग्रह तथा पूर्व दिशा में शनि ग्रह को भी देखा जा सकता है। गुरु और शुक्र ग्रह सुबह के समय पूर्व दिशा में दिखाई देते हैं। यह दुर्लभ खगोलीय घटना नवरात्रि के उत्सव को और भी विशेष बना देगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन रातों को आकाश की ओर नजरें उठाकर इस अद्भुत दृश्य का आनंद लें।