Representative Picture
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षा बालों ने लश्कर ये तैयबा से जुड़े हुए और सहयोग करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी जेएंडके पुलिस ने दी।
पुलिस ने इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 4 दुपहिया वाहनों सहित 6 वाहन भी जब्त किए गए।
Police along with security forces busted a terror module of proscribed terror outfit LeT by arresting 7 terrorists/terrorist associates in Bandipora. Incriminating materials, arms & ammunition recovered from their possession. 6 vehicles incl 4 two-wheelers also seized: J&K Police — ANI (@ANI) May 16, 2022