(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पिंपरी: पुणे (Pune) के पिंपरी (Pimpari) में पुलिस (Police) ने जनता के भरोसे पर खरे उतरने का परिचय दिया है। लुटेरों के डाका डालने के पहले ही पुलिस उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने 5 लोगों के एक गिरोह को पकड़ा है जो तलेगांव दाभाडे (Talegaon dabhade) में एक धनी के घर लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसमें तीन नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। यह कार्रवाई मंगलवार 26 दिसंबर की दोपहर 2.30 बजे घोरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास की गई।
इस मामले में पुलिस ने राज उर्फ बड़क्या प्रमोद साठे (19) (निवासी- तलेगांव दाभाडे), शाहरुख उर्फ चिन्या दिलावत शेख (19) (निवासी- तलेगांव दाभाडे) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके तीन अन्य नाबालिग साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राज और शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ घोड़ावड़ी रेलवे स्टेशन के पीछे खुली जगह पर झाड़ियों की आड़ में रुके थे। तलेगांव दाभाडे पुलिस ने पांचों को हिरासत में लिया क्योंकि उनकी गतिविधियां संदिग्ध थी। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पिस्टल, कोयता, लकड़ी के डंडे, मिर्च पाउडर, रस्सी जैसी डकैती की सामग्री मिली। पुलिस ने जब पांचों लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वे तलेगांव दाभाडे में एक अमीर घर में डकैती करने की तैयारी कर रहे थे। तलेगांव दाभाडे पुलिस मामले की जांच कर रही है।