नई दिल्ली: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अगला मुकाबला रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ है। दोनों ही टीम विजय रथ पर सवार है। अब तक दोनों टीमों ने चार मुकाबले खेले हैं और चारों मैचों में जीत दर्ज कर की है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक साबित हो सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच इंडिया के सबसे खूबसूरत मैदान धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाला है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। साथ ही बल्लेबाजों के लिए भी यह एक अच्छा मैदान है। यह मैदान बाकी मैदानों की तुलना में छोटा है, इसलिए यहां चौके-छक्कों की बरसात भी देखने मिल सकती है।
इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं होती है, लेकिन तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में अभी तक इस मैदान पर कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 364 रनों का रहा है, जबकि सबसे कम स्कोर 156 रनों का रहा है। इसके अलावा इस मैदान पर ओस आने की संभावना भी रहती है, इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रह सकती है।